सोनीपत : नशे में धुत व्यक्ति ने सगे भाई की चाकू से गोदकर हत्या की

मोहाना थाना के प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि नवीन शराब पीकर घर आया तो बडे़ भाई लोकेश ने आपत्ति जताई, जिसे लेकर दोनों भाइयों में झगड़ा हुआ और इसी दौरान नवीन ने लोकेश के सीने पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आरोपी ने चाकू मारकर अपने भाई की हत्‍या कर दी. (प्रतीकात्‍मक)
सोनीपत (हरियाणा) :

सोनीपत जिले के मोहाना थाना क्षेत्र के सिटावाली गांव में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति द्वारा अपने बड़े भाई की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मोहाना थाना के प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि सिटावली निवासी बृहस्पतिवार की रात को नवीन शराब पीकर घर आया तो बडे़ भाई लोकेश (40) ने आपत्ति जताई जिसे लेकर दोनों भाइयों में झगड़ा हुआ और इसी दौरान नवीन ने लोकेश के सीने पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. 

उन्होंने बताया कि आरोपी लहूलुहान लोकेश को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. परिजनों ने घायल लोकेश को अस्पताल पहुंचाया जहां शुक्रवार दोपहर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. 

थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है. 

ये भी पढ़ें :

* सूरजकुंड मेले में सीएम खट्टर ने बजाया बीन, उप राष्ट्रपति ने भी ढोलक बजाया, वीडियो वायरल
* HBSE Date Sheet 2023: हरियाणा बोर्ड परीक्षा की डेटशीट रीवाइज्ड, नया टाइमटेबल यहां देखें
* भारत के 2007 टी20 विश्व कप नायक जोगिंदर शर्मा ने क्रिकेट के सभी पारूपों से संन्यास की घोषणा की

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: बिहार में योगी मॉडल लागू, विपक्ष क्यों बेकाबू? | Sucherita Kukreti | Mic On Hai
Topics mentioned in this article