'शेफ ट्रेनिंग, सूखी बर्फ': कैसे आफताब पूनवाला ने अपनी लिव-इन-पार्टनर का किया मर्डर

दिल्ली पुलिस ने अदालत को यह भी बताया कि पूनावाला ने अपनी प्रेमिका की हत्या के बाद फर्श को साफ करने के लिए सूखी बर्फ, अगरबत्ती और कैमिकल मंगाया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली पुलिस ने अदालत में पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया.

श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) केस में अब तक कई बड़े खुलासे हो चुके हैं. अब इस केस में पुलिस ने कोर्ट से बताया कि मामले का मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला एक प्रशिक्षित शेफ था. इसलिए उसे ये बहुत अच्छे से मालूम था कि मांस को कैसे संरक्षित किया जाए. आफताब पूनावाला पर अपनी प्रेमिका श्रद्धा वॉकर का गला घोंटने और उसके शव को 35 टुकड़े करने का आरोप है. 

पुलिस के मुताबिक इस मामले के आरोपी ने ताज होटल में प्रशिक्षण लिया है और यह भी पता था कि मांस को कैसे संरक्षित किया जाए. दिल्ली पुलिस ने अदालत को यह भी बताया कि पूनावाला ने अपनी प्रेमिका की हत्या के बाद फर्श को साफ करने के लिए सूखी बर्फ, अगरबत्ती और कैमिकल मंगाया. लोक अभियोजक अमित प्रसाद ने दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ने अदालत में पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया.

अदालत को यह भी बताया गया कि आफताब पूनवाला ने श्रद्धा वॉकर को मारने के एक सप्ताह के भीतर एक अन्य महिला के साथ रिश्ता जोड़ा  और अपनी नई प्रेमिका को एक अंगूठी दी. जिसे उसने पहले वॉकर को दिया था. आफताब पर आरोप है कि उसने अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या कर उसके शरीर के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखे. फिर उन्हें जंगल में फेंक दिया. दिल्ली पुलिस ने 12 नवंबर 2022 को उसे गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें : केरल के त्रिशूर में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, कैमरे में कैद हुई घटना

ये भी पढ़ें : यूपी के बांदा में मुख्तार अंसारी के सहयोगियों के मकानों पर चला बुलडोजर

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla