ओरैया में मेरठ जैसा दिल दहला देने वाला कांड, पत्नी ने प्रेमी के साथ रची साजिश, शादी के 15 दिन बाद करवा दी पति की हत्‍या

मैनपुरी के दिलीप की सियापुर निवासी प्रगति के साथ 5 मार्च को शादी हुई थी, लेकिन शादी के 15 दिनों में ही पत्‍नी ने प्रेमी के साथ साजिश रची और पति की हत्‍या करवा दी. (प्रमोद पांडे की खबर)

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आरोपी प्रगति ने साजिश के तहत दिलीप को पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी कर ली.
मैनपुरी:

मेरठ में सौरभ राजपूत हत्‍याकांड को अभी ज्‍यादा वक्‍त नहीं हुआ है कि उत्तर प्रदेश में ऐसा ही एक दूसरा खौफनाक मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश के ओरैया में सामने आए इस मामले में एक पत्‍नी ने शादी के महज 15 दिन बाद ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्‍या की साजिश रची और एक हिस्‍ट्रीशीटर को पैसे देकर हत्‍या करवा दी. अब इस मामले में मृतक के परिवार ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है. 

जानकारी के मुताबिक, मैनपुरी के मूल निवासी 21 साल के दिलीप की सियापुर निवासी प्रगति के साथ 5 मार्च को दीवियापुर के श्रीकृष्णा रिसोर्ट में धूमधाम से शादी संपन्न हुई थी. शादी के बाद परिवार में खुशियां थीं, लेकिन 15 दिन बाद ही यह खुशियां मातम में बदल गई. प्रगति ने अपने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर साजिश रची और एक हिस्‍ट्रीशीटर को सुपारी देकर दिलीप की हत्‍या करवा दी. 

इस तरह से रची थी साजिश 

आरोपी पत्‍नी प्रगति ने साजिश के तहत दिलीप को पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी कर ली. दिलीप को यह नहीं पता था कि जिस सगी भाभी की बहन प्रगति के प्रेमजाल में पागल है, वही इसे मौत के घाट उतरवा देगी. प्रगति के प्‍यार में दिलीप पागल था. यही कारण था कि वह अपने परिवार के लोगों से प्रगति से ही शादी करने की जिद पर अड़ गया था. परिवार ने भी बेटे की जिद के कारण प्रगति से शादी करा दी. 

पति से मिले पैसे से ही दी सुपारी

इसके बाद प्रगति ने महज 15 दिन के अंदर अपने पति के पैसे से ही प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया. प्रगति ने मुंह दिखाई और पति दिलीप द्वारा दिए गए पैसे से ही अपने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर के हिस्‍ट्रीशीटर को सुपारी दी थी. जिसके बाद 19 मार्च को दिलीप की पहले जमकर पिटाई की और फिर सिर में गोली मार दी गई. दो दिन बाद 21 मार्च को दिलीप की मौत हो गई.  

प्रेमजाल में फंसासा, फिर करवा दी हत्‍या 

परिवार का आरोप है कि दिलीप का बड़ा व्यवसाय होने के चलते ही प्रगति ने लालच में दिलीप को अपने प्रेमजाम में फंसाया और शादी की थी. मृतक दिलीप के भाई ने बताया कि परिवार का क्रेन का बिजनेस है. उन्‍होंने बताया कि मेरे भाई का प्रगति के साथ पिछले तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसने पैसों के लालच में इस वारदात को अंजाम दिया है. 

वहीं दिलीप के पिता ने कहा कि आरोपी दिलीप को नहर में गिरी कार को निकलवाने के लिए ले गए थे. आरोपी उसे एक खेत में ले गए और फिर उन्‍होंने दिलीप को जमकर के पीटा और फिर गोली मार दी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Udaipur Files पर Abu Azmi का बयान, Nupur Sharma की टिप्पणी थी हत्या की वजह | Maharashtra News