राजस्थान : तंत्र मंत्र के संदेह में पुजारी की हत्या, बेटा घायल

प्रारंभिक जांच से पता चला कि आरोपी व्यक्ति को पुजारी पर तंत्र मंत्र करने के कारण उसका मानसिक संतुलन बिगड़ने का संदेह था इसलिए उसने उन पर हमला किया था. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राजस्थान : तंत्र मंत्र के संदेह में पुजारी की हत्या, बेटा घायल
आरोपी ने उन लाठी से हमला कर दिया, जिससे पुजारी की मौत हो गई. (प्रतीकात्मक)
जयपुर :

राजस्थान (Rajasthan) के चुरू जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को एक व्यक्ति ने तंत्र मंत्र के संदेह में एक पुजारी की लाठी से हमला कर हत्या कर दी वहीं उसके बेटे को घायल कर दिया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. थानाधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि बागदास मंदिर का पुजारी महावीर प्रसाद शास्त्री (60) और उसका बेटा श्रीकांत (32) वाहन से कहीं जा रहे थे, इसी दौरान उनके वाहन को टक्कर मार कर आरोपी व्यक्ति ने उन पर लाठी से हमला कर दिया जिससे पुजारी की मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. 

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि आरोपी व्यक्ति को पुजारी पर तंत्र मंत्र करने के कारण उसका मानसिक संतुलन बिगड़ने का संदेह था इसलिए उसने उन पर हमला किया था. 

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है जबकि पुजारी के बेटे का उपचार जारी है. 

पुलिस ने बताया कि घायल बेटे के होश में आने पर पर्चा बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:

* VIDEO: अजमेर में टूटकर गिरा टावर झूला, बच्चे, महिलाओं समेत कई घायल
* आखिर क्यों सलमान खान के 'खून का प्यासा' है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ? क्या है दुश्मनी की वजह?
* भाजपा विधायक ने सुखविंदर रंधावा के प्रधानमंत्री पर दिए बयान को लेकर पुलिस में शिकायत

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Damoh Road Accident: पुल से नीचे गिरी बोलेरो कार, 8 लोगों की मौत | Breaking News