दिल्ली में 20 से अधिक बार पर पुलिस की छापेमारी, 7 डांसर लड़कियों समेत 12 गिरफ्तार

डांस देखते और लड़कियों पर नोट उड़ाते हुए 5 ग्राहकों को भी पकड़ लिया गया है. बार के मालिक अखिलेश पाठक को भी पुलिस ने पकड़ लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली के पहाड़गंज और नबी करीम इलाके में चल रहे बारों पर मध्य दिल्ली पुलिस की ऑपरेशन यूनिट ने ऑपरेशन “विराम” के तहत छापेमारी की. इस दौरान 20 बारों में जांच हुई और इसके बाद बारों में डांस करने वाली 7 लड़कियों और 5 ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया. मध्य दिल्ली के डीसीपी संजय सेन के मुताबिक पहले बारों में पुलिस कर्मियों को नकली ग्राहक बनाकर भेजा गया. इसके बाद पता चला की पहाड़गंज के "जेम्स बार" में एक पार्टी है जिसमें लडकियां डांस कर रही हैं. फिर बाहर खड़ी टीम ने "जेम्स बार" में छापा मारा जहां 7 लड़कियों को डांस करते हुए पाया गया.

जानकारी के अनुसार डांस देखते और लड़कियों पर नोट उड़ाते हुए 5 ग्राहक भी पकड़े गए. बार के मालिक अखिलेश पाठक को पकड़ लिया गया. डांस कर रही सभी लड़कियां बालिग हैं, वो सिक्किम, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा की रहने वाली हैं. ग्राहक भी अलग अलग राज्यों से हैं जो कारोबार के सिलसिले में दिल्ली आए थे.

पूछताछ में पता चला डांस पार्टी हर रोज अलग अलग समय पर होती थी. पुलिस कर्मियों पर नजर रखने के लिए बाउंसरों को भी लगाया गया था. पुलिस छापे के दौरान बचने के लिए छत पर भागने का रास्ता भी था. लेकिन पुलिस कर्मी पहले से अंदर ग्राहकों के रूप में मौजूद थे, इसलिए वो भाग नहीं पाए. बार मालिक अखिलेश पाठक निवासी तिलक नगर दिल्ली लंबे समय से इस धंधे में है. उसके दिल्ली में कुछ और बार भी हैं , उसने बताया कि अन्य बार मालिकों की तरह उसे भी कोविड महामारी के कारण भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. नुकसान से उबरने के लिए उसने बार में डांस के लिए लड़कियों को बुलाना शुरू किया जिससे उसके ग्राहक बढ़ जाएं.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Delhi Blast Case में NIA को बड़ी कामयाबी, फिदायीन हमलावर उमर का सहयोगी गिरफ्तार | Breaking News
Topics mentioned in this article