डे केयर में दरिंदगी! मेड ने बच्ची को जमीन पर पटक दिया, रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो सामने आया

इस घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ दिख रहा है कि मेड बच्ची को जमीन पर पटक देती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Noida Day Care Video
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नोएडा की पारस टियरा सोसायटी के डे-केयर में बच्ची के साथ मारपीट
  • आरोपी मेड ने बच्ची को थप्पड़ मारा, जमीन पर पटक दिया और प्लास्टिक बेल्ट से भी पीटा
  • बच्ची को दांत काटने के निशान मिले हैं जिनकी डॉक्टर की तरफ से पुष्टि की गई है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नोएडा:

उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-137 स्थित पारस टियरा सोसायटी के डे-केयर में 15 महीने की मासूम बच्ची के साथ मारपीट और अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है. जहां नाबालिग मेड पर आरोप है कि उसने बच्ची को थप्पड़ मारा और उसे फर्श पर भी पटक दिया. मेड यहां तक ही नहीं रुकी, आरोप ये भी है कि मेड ने बच्ची को प्लास्टिक बेल्ट से मारा और उसे काटा भी है. बच्ची की मां की शिकायत पर सेक्टर-142 थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

परिजनों का क्या आरोप

इस मामले में परिजनों का आरोप है कि बच्ची को दांत से काटने के निशान पाए गए हैं. डॉक्टर ने इन चोटों को ‘बाइट' यानी काटने की पुष्टि की है. बच्ची को थप्पड़ मारने, जमीन पर पटकने और प्लास्टिक बेल्ट से पीटने की बात भी सामने आई है. इस घटना की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से भी हुई है, जिसमें मेड बच्ची को जमीन पर पटकती और वह जोर-जोर से रोती हुई दिखाई दे रही है.

अभद्र भाषा में की बात

इस मामले में हैरानी की बात यह है कि घटना के दौरान डे-केयर की प्रमुख ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया. शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि मेड और डे-केयर प्रमुख ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मेड को हिरासत में लिया है और आगे की जांच जारी है. इस घटना ने शहर में छोटे बच्चों की देखरेख को लेकर डे-केयर संस्थानों की निगरानी और जवाबदेही पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं.

Featured Video Of The Day
Meerut South Rapid Station पर लिफ्ट फंसी, बच्चे और महिलाओं समेत 8 लोगों की हालत हुई खराब | UP News