अनमोल विश्नोई का क्या होगा? प्लेन लैंड होते ही एक्शन में आएगी NIA, गैंगस्टर के पीछे 6 राज्यों की पुलिस

Anmol Bishnoi News: दिल्ली एनसीआर में नया अंडरवर्ल्ड खड़ा करने की सोच रहे गैंगस्टरों की शामत आ गई है. भारत अमेरिका, कनाडा और जॉर्जिया से कई वांटेड क्रिमिनल को स्वदेश वापस लाया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
anmol vishnoi
नई दिल्ली:

गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई फ्लाइट से 12 बजे के बाद इंडिया पहुंचेगा. लेकिन फ्लाइट लैंड करते ही क्या होगा, ये सवाल सभी के जेहन में होगा. बाबा सिद्दीकी मर्डर केस समेत कई बड़े मामलों में अनमोल वांटेड है. NIA ने अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख का इनाम रखा हुआ और उसके खिलाफ केस दर्ज किया हुआ है. माना जा रहा है कि NIA उसे एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लेगी. इसके बाद आज ही उसे कोर्ट में पेश किया जा सकता है. अनमोल पर दिल्ली पुलिस, हरियाणा पुलिस, पंजाब पुलिस, महाराष्ट्र पुलिस, गुजरात पुलिस के साथ कुछ और राज्यों की पुलिस ने केस दर्ज किए है.

हालांकि अब तक की जानकारी के मुताबिक अनमोल को सबसे पहले NIA ही कस्टडी में लेगी. इसके बाद आने वाले समय में अलग अलग राज्यों की पुलिस उसे रिमांड पर लेगी. NIA ने 2022 में गैंगस्टरों और संगठित अपराध को लेकर 2022 में अनमोल के खिलाफ केस दर्ज किया था. इसी केस में उस पर 10 लाख का इनाम रखा था. इसी मामले में एनआईए उसे गिरफ्तार करेगी.

ये भी पढ़ें - बाबा सिद्दीकी को अनमोल विश्नोई ने क्यों मरवाया? पढ़ें आरोपी का इकबालिया बयान

अनमोल विश्नोई पर एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी समेत कई मर्डर केस है. अनमोल बिश्नोई पर बाबा सिद्दीकी मर्डर केस समेत 18 गंभीर मामले दर्ज हैं. वह राजस्थान की जोधपुर जेल में सजा भी काट चुका है. अनमोल को 7 अक्टूबर 2021 को जमानत पर छोड़ा गया था. उसके खिलाफ जांच एजेंसियों ने 2023 में चार्जशीट भी दाखिल की थी. NIA ने उसे मोस्टवांटेड अपराधियों की लिस्ट में शामिल कर उस पर 10 लाख का इनाम रखा है. सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में भी उसका नाम है. सरकार लंबे समय से उसे भारत लाने की कोशिश में जुटी थी. इससे पहले वेंकटेश गर्ग, अर्श डल्ला, भानु राणा जैसे गैंगस्टरों को वापस लाने में कामयाबी मिली है.

दिल्ली से लेकर पंजाब-हरियाणा तक अनमोल की तलाश में 

छोटा डॉन अनमोल विश्नोई भारत आने के बाद लंबे वक्त तक अलग अलग राज्यों की पुलिस कस्टडी में जाएगा. सबसे पहले एनआईए अनमोल विश्नोई की कस्टडी लेगी. वो संगठित अपराध से जुड़े गिरोह में शामिल था. NIA के बाद दिल्ली पुलिस अनमोल विश्नोई की कस्टडी लेगी. 2023 में दिल्ली की सन लाइट कालोनी में एक बिजनेसमैन से करोड़ो की वसूली के लिए खुद अनमोल विश्नोई ने बिजनसमैन को कॉल किया था. उसके घर के बाहर फायरिंग करवाई थी. उस केस में अनमोल के खिलाफ क्राइम ब्रांच RK पूरम ने केस दर्ज किया था. क्राइम ब्रांच भी अनमोल की कस्टडी लेगी. 

क्राइम सिंडिकेट की कमान

लॉरेस विश्नोई के जेल जाने के बाद अनमोल विश्नोई ही उसके क्राइम सिंडिकेट की कमान संभाल रहा था. भारत की सबसे अति सुरक्षित कही जाने वाली तिहाड़ सेंट्रल जेल या फिर बड़े भाई की तरह गुजरात की साबरमती जेल अनमोल विश्नोई का नया ठिकाना होगी.

मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच भी करेगी पूछताछ

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल भी क्राइम ब्रांच के बाद अनमोल को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच भी उसे लेकर मुंबई जाएगी. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अनमोल विश्नोई को चार्जशीट किया गया है. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की प्लानिंग अनमोल विश्नोई ने ही रची थी. शूटर्स और हथियारों का इंतजाम भी उसने ही करवाया था.

Advertisement
  • अनमोल विश्नोई सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड में भी आरोपी है, लिहाजा पंजाब पुलिस भी कस्टडी लेकर उसे लेकर जाएगी
  • राजस्थान पुलिस भी अनमोल विश्नोई के खिलाफ दर्ज मामलों में उसकी कस्टडी लेगी. राजस्थान पुलिस ने उस पर 1 लाख का इनाम भी रखा है
  • भारत के कई राज्यों में अनमोल विश्नोई पर करीब 30 से ज्यादा मामले दर्ज है. इसमें पुलिस कस्टडी का सामना लॉरेस बिश्नोई को करना है

गैंगस्टर की क्राइम कंपनी, 13 राज्यों में नेटवर्क

दिल्ली
पंजाब
हरियाणा
राजस्थान
महाराष्ट्र
चंडीगढ़
पश्चिम बंगाल
बिहार
उत्तर प्रदेश
उत्तराखंड
हिमाचल प्रदेश
मध्य प्रदेश
गुजरात

लारेंस विश्नोई का इंटरनेशनल नेटवर्क

कनाडा
अमेरिका
पुर्तगाल
दुबई
अजरबैजान
फिलीपींस
लंदन
जर्मनी
जॉर्जिया


    Featured Video Of The Day
    Nitish Kumar की Oath Ceremony के लिए जोरों से चल रही तैयारी, जानें क्या होगा खास? Bihar | Patna
    Topics mentioned in this article