वैलेन्टाइन डे पर आफताब के साथ डाली थी तस्वीर, देखें इंस्टा पर क्या थी श्रद्धा की आखिरी पोस्ट

श्रद्धा ने उसकी नृशंस हत्या किए जाने से एक सप्ताह पहले ही खुद की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वह हिमाचल प्रदेश के किसी इलाके में एक किताब पढ़ती दिखाई दे रही थी. यह तस्वीर 11 मई को पोस्ट की गई थी...

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
श्रद्धा वालकर अपने सोशल मीडिया प्रोफाइलों पर खुद को 'रमता जोगी' बताती थी...
नई दिल्ली:

अपनी लिव-इन गर्लफ्रेंड श्रद्धा वालकर की हत्या करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने उसके शव के 35 छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए थे, जिन्हें उसने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ठिकाने लगाया. अब पुलिस स्टेशन के लॉकअप में बंद आफताब पर 24 घंटे CCTV के ज़रिये नज़र रखी जा रही है. अब जैसे-जैसे इस अपराध की वीभत्स बारीकियां सामने आ रही हैं, उनके सोशल मीडिया अकाउंट देखने से साफ-साफ दो अलग शख्सियतों के होने का भ्रम पैदा हो जाता है. आफताब इंस्टाग्राम पर एक फूड ब्लॉग चलाया करता था, और उसके 28,000 से ज़्यादा फॉलोअर थे, वहीं श्रद्धा वालकर इंस्टाग्राम पर ज़्यादा एक्टिव नहीं रहती थी. वह अपने सोशल मीडिया प्रोफाइलों पर खुद को 'रमता जोगी' बताती थी, और उसके लगभग 2,700 फॉलोअर थे. श्रद्धा वालकर की अधिकतर पोस्ट में वह खूबसूरत जगहों पर दिखाई देती थी, जिनके साथ सिर्फ एक-एक लाइन के कैप्शन हुआ करते थे.

श्रद्धा ने उसकी नृशंस हत्या किए जाने से एक सप्ताह पहले ही खुद की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वह हिमाचल प्रदेश के किसी इलाके में एक किताब पढ़ती दिखाई दे रही थी. यह तस्वीर 11 मई को पोस्ट की गई थी, और इसके साथ मौजूद कैप्शन में लिखा था, "हर गुज़रते दिन के साथ ज़्यादा से ज़्यादा सीखते हुए..."

Advertisement

इससे पहले, हत्या से 10 दिन पहले, श्रद्धा ने एक इंस्टाग्राम रील भी पोस्ट की थी, जिसमें वह ऋषिकेश में गंगा किनारे बैठी नज़र आ रही थी, और कैप्शन से पता चलता था कि श्रद्धा को घूमने-फिरने और नई-नई जगहों पर जाने का काफी शौक था.

Advertisement

श्रद्धा ने इस रील पर लिखा था, "1,500 किलोमीटर के सफर की वजह से थका देने वाले दिन के बाद मैंने तय किया कि मेरा दिन एक खूबसूरत दृश्य पर खत्म हो, संभवतः सूर्यास्त... वशिष्ठ गुफा में गंगा के किनारे तक चलकर आई हूं... कौन जानता था, मेरा यहां आना बदा था, गंगा के पावन और कतई शांत तट पर बैठने के लिए..."

Advertisement

Advertisement

बस, यही दो पोस्ट हैं, जो श्रद्धा वालकर ने मुंबई से दिल्ली आ जाने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किए.

14 फरवरी, वैलेन्टाइन्'स डे, पर श्रद्धा ने आफताब के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी, और उसके कैप्शन में लिखा था, "खुशगवार दिन..." श्रद्धा के इंस्टाग्राम पर यह एकमात्र तस्वीर है, जिसमें वह आफताब के साथ दिख रही है.

श्रद्धा के इंस्टाग्राम पर उसकी पहली तस्वीर में वह एक ट्रेन के दरवाज़े पर खड़ी दिखाी दे रही है, और उसके कैप्शन में लिखा है, "मंज़िल का इंतज़ार कर रही हूं..." उसी साल श्रद्धा ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की थीं. श्रद्धा के इंस्टाग्राम अकाउंट में 2021 में कोई पोस्ट नहीं किया गया था.

पुलिस के मुताबिक, आफताब अमीन पूनावाला ने कथित रूप से श्रद्धा का इंस्टाग्राम अकाउंट भी इस्तेमाल किया, ताकि श्रद्धा के दोस्तों से संपर्क कर सके और उसके कत्ल की बात को छिपाए रख सके. पुलिस का कहना है कि 18 मई को श्रद्धा का कत्ल कर देने के एक महीने बाद तक आफताब ने उसका अकाउंट ऑपरेट किया.

पुलिस सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर आफताब खुद को श्रद्धा के तौर पर ही पेश करता था और 9 जून तक उसने श्रद्धा के दोस्तों से चैट की, ताकि यह भ्रम बना रहे कि श्रद्धा ज़िन्दा है.

--- ये भी पढ़ें ---
* अगर रो न पड़ती, तो 10 दिन पहले ही कत्ल हो गई होती श्रद्धा वॉकर : पुलिस सूत्र
* एक गलती से पकड़ा गया आफताब : श्रद्धा हत्याकांड में कई चौंकाने वाले खुलासे
* श्रद्धा का चेहरा देखा करता था आफताब, कटा हुआ सिर रखा था फ्रिज में : सूत्र
* "पत्रकार बनना चाहती थी श्रद्धा..." : कॉलेज के मित्र ने याद किए पुराने दिन
* आफताब ने गूगल पर तलाश किए थे खून साफ करने के तरीके

Featured Video Of The Day
Schools In India: देशभर के School Admission में गिरावट, दाखिलों में 37 लाख की आई कमी, Report
Topics mentioned in this article