200 रुपये की महाराजा थाली के चक्कर में महिला ने गंवाए 8.4 लाख, ऐसे हुई ठगी का शिकार

सोशल मीडिया पर 200 रुपये में 1+1 ऑफर देखकर 54 साल की महिला ने लिंक पर क्लिक किया. फिर उसके बैंक अकाउंट से एक के बाद एक 27 ट्रांजेक्शन हुए. देखते ही देखते 8 लाख से भी ज्यादा रुपये अकाउंट से ट्रांसफर हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

प्रतीकात्मक फोटो.

मुंबई में महाराजा भोग थाली के लालच में एक महिला साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई. अमूमन 1200 से 1500 रुपये की महाराजा भोग थाली सिर्फ 200 रुपये में पाने की लालच में महिला को 8 लाख 40 हजार रुपये का चूना लग गया. बांद्रा पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक, सोशल मीडिया पर 200 रुपये में 1+1 ऑफर देखकर 54 साल की महिला ने लिंक पर क्लिक किया. फिर उसके बैंक अकाउंट से एक के बाद एक 27 ट्रांजेक्शन हुए. देखते ही देखते 8 लाख से भी ज्यादा रुपये अकाउंट  से ट्रांसफर हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

अपने भाई के साथ रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पास कुछ सेविंग्स और शेयर थे. बुधवार की शाम करीब 5 बजे उसे फेसबुक पर महाराजा भोग थाली का विज्ञापन मिला. उसने लिंक पर क्लिक कर दिया. इसमें अपनी बैंक डिटेल और मोबाइल नंबर भरने को कहा गया. महिला ने डिटेल भर दिए. फिस उसे एक कॉल आया. उसके बाद मैसेज में एक और लिंक आया. जिसका इस्तेमाल वह अपने बैंक के साथ-साथ डेबिट कार्ड की डिटेल के लिए करती थी.

जालसाज ने उसके बाद रिमोट-एक्सेस ऐप ज़ोहो असिस्ट को डाउनलोड और इंस्टॉल किया, जिसका इस्तेमाल उसके फोन पर भेजे गए वन-टाइम पासवर्ड को पढ़ने के लिए किया गया था. समझा जाता है कि जालसाज ने 27 लेनदेन में उसके खाते से 8.46 लाख रुपये ट्रांसफर किए.

Advertisement

अकाउंट से धड़ाधड़ पैसे ट्रांसफर होते देख महिला परेशान हो गई. वह तुरंत अपने बैंक पहुंची. गुरुवार को करीब 24 लेन-देन हुए.

Advertisement

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 419 और 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 सी और 66 डी के तहत भी शिकायत दर्ज की गई है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

महिला आईएएस अधिकारी को फोन पर गाली दे रहा एक शख्स, उत्तरी दिल्ली की साइबर सेल में दर्ज हुआ केस

Advertisement

CBI की बड़ी कार्रवाई, देश भर में 105 ठिकानों पर की छापेमारी

Topics mentioned in this article