मुंबई पुलिस ने पड़ोसी रायगढ़ जिले में संपत्ति विवाद को लेकर अपनी 74 वर्षीय मां के सिर पर बेसबॉल के बल्ले से कई बार वार कर उसके शव को नदी में फेंकने के आरोप में एक व्यक्ति को उसके नौकर के साथ गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. वीना कपूर की हत्या के आरोप में जुहू पुलिस ने 43 वर्षीय व्यक्ति और उसके 25 वर्षीय नौकर को गिरफ्तार किया.
पुलिस अधिकारी ने बताया, "मंगलवार की रात, कल्पतरु सोसाइटी के सिक्युरिटी सुपरवाइजर ने जुहू पुलिस से संपर्क किया और कहा कि सोसाइटी की एक महिला लापता हो गई है. शिकायत के आधार पर, पुलिस ने जांच शुरू की. महिला के मोबाइल की लोकेशन उसकी बिल्डिंग के पास मिली, जबकि उसका बेटा पनवेल में था. अगले दिन उसके बेटे और उसके नौकर को थाने लाया गया."
पुलिस अधिकारी ने बताया, "पूछताछ के दौरान, बेटे ने खुलासा किया कि उसने गुस्से में आकर अपनी मां के सिर पर बेसबॉल के बल्ले से कई बार वार कर हत्या कर दी. उसने पुलिस को बताया कि अपनी मां के साथ उसका संपत्ति का विवाद चल रहा था. इसी कारण उसने हत्या की और मां के शव को रायगढ़ जिले में माथेरान के पास एक नदी में फेंक दिया." पुलिस ने बताया कि महिला का बड़ा बेटा अमेरिका में रहता है. अधिकारी ने कहा, "महिला के छोटे बेटे और उसके नौकर के खिलाफ 302 (हत्या) और 201 (अपराध के सबूत मिटाने) सहित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है."
यह भी पढ़ें-
महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद में अमित शाह की एंट्री, विपक्ष की सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग
Gujarat Election Results 2022: क्या गुजरात में बीजेपी बना पाएगी जीत का रिकॉर्ड? आज आएंगे रिजल्ट
MCD में भी चली 'झाड़ू', 15 साल की BJP की सत्ता छीनकर AAP ने पाया बहुमत