लिव-इन पार्टनर की हत्या के आरोप में यूपी का व्यक्ति गिरफ्तार: पुलिस

एडीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी नीरज रावत को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने कहा कि नीरज रावत मृतक महिला के साथ रिश्ते में था और वे एक साथ रह रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को एक व्यक्ति को अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया, 5 जुलाई को हमें सूचना मिली कि संतोषी रावत नाम की महिला की हत्या कर दी गई है. पुलिस ने आगे बताया कि महिला के बेटे ने लिखित शिकायत देकर नीरज रावत के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

एडीसीपी साउथ शशांक सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी नीरज रावत को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने कहा कि नीरज रावत मृतक महिला के साथ रिश्ते में था और वे एक साथ रह रहे थे. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि घटना वाले दिन उनके बीच बहस हुई जिसके बाद उसने महिला का गला घोंट दिया.

ये भी पढ़ें : NEET परीक्षा में 'मुन्नाभाई' की तरह लिखवाते थे पेपर, AIIMS के 4 छात्र अरेस्ट

ये भी पढ़ें : 176 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का मास्टरमांइड गिरफ्तार, देश छोड़ने की कर रहा था कोशिश

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया