महाराष्ट्र: शीर्ष पुलिस अधिकारी पर सहकर्मी ने किया हमला, समारोह के दौरान मारा चाकू

इस हमले में वरिष्ठ निरीक्षक व्यंकटेश केंद्रे बुरी तरह से घायल हो गए हैं. उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
औरंगाबाद:

महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में एक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पर उसके सहकर्मी ने हमला कर दिया. इस हमले में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को काफी चोट आई है. ये घटना मंगलवार रात करीब नौ बजे की है. जानकारी के अनुसार वरिष्ठ निरीक्षक व्यंकटेश केंद्रे एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान ही सहकर्मी ने उनपर हमला कर दिया. जिसके बाद आरोपी सहकर्मी को पकड़ लिया गया. एक अधिकारी ये जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि जिंसी थाने (Jinsi police) के वरिष्ठ निरीक्षक व्यंकटेश केंद्रे परिसर में एक समारोह में थे. तभी पुलिस नायक मुजाहिद शेख ने उनपर हमला कर दिया. मुजाहिद शेख ने उन्हें दो बार चाकू मारा. अधिकारी ने बताया कि मुजाहिद शेख ने पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया था.

ये भी पढ़ें- देश के पहले व्हीलचेयर फूड डिलीवरी ब्वॉय गणेश, जिन्होंने नहीं किया हालात से समझौता

इस हमले में वरिष्ठ निरीक्षक व्यंकटेश केंद्रे बुरी तरह से घायल हो गए और उनको तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. अधिकारी के अनुसार केंद्रे का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं उनपर हमला करने वाले मुजाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि व्यंकटेश केंद्रे पर ये हमला किस वजह से किया गया है. इसकी जानकारी नहीं है.

VIDEO: सूरत से NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट, देखें- महाराष्ट्र संकट पर कैसे मची है सियासी हलचल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bengal Politics: TMC में मची महाभारत पर क्या ममता बनर्जी की नसीहत उनके सांसद मानेंगे?
Topics mentioned in this article