कंझावला मामला : नये सीसीटीवी फुटेज में होटल के बाहर कुछ लोगों को रिसीव करती दिखी अंजलि

होटल से घर जाते वक्त निधि और अंजली एक साथ स्कूटी पर गए थे. इसका सीसीटीवी सामने आ चुका है, जिसमें अंजली पीछे बैठी थी और निधि स्कूटी चला रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कंझावला मामले में लगतार नये-नये सीसीटीवी फुटेज आ रहे हैं.

नये सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि घटना की रात होटल के बाहर अंजलि से मिलने कुछ और लोग भी आए थे. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि अंजलि उन लोगों को बाहर रिसीव करने के लिए भी गई थी.

इन सभी लोगों से पहले अच्छे से मुलाकात हुई, लेकिन ऐसा भी लग रहा है कि उन्हीं लोगों से बाद में कुछ कहासुनी भी हुई थी. वीडियो फुटेज में ध्यान से देखने पर अंजलि नजर आ रही है और उसे होटल के भीतर जाते हुए भी देखा जा सकता है.

इन्हीं में से कुछ लोग होटल के भीतर भी अंजलि के पीछे-पीछे गए थे. अंजलि दो बार उन लोगों को रिसीव करने के लिए आई थी. दोनों बार अलग-अलग गाड़ियों में लोग आए थे. हालांकि, होटल से घर जाते वक्त निधि और अंजली एक साथ स्कूटी पर ही गए थे. इसका सीसीटीवी सामने आ चुका है, जिसमें अंजली पीछे बैठी थी और निधि स्कूटी चला रही थी.

यह भी पढ़ें-

दिल्ली के आयानगर में 1.8 डिग्री सेल्सियस रहा तापमान, कोहरे के कारण 26 ट्रेनों के पहुंचने में एक से 10 घंटे की हुई देरी

"सहानुभूति से रहित...": 'पेशाब मामले' पर डीजीसीए ने की एयर इंडिया की खिंचाई

कंझावला मामला : सीसीटीवी में घटना के तत्काल बाद अपने घर के बाहर फोन पर बात करते दिखा कार मालिक, गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
AIIMS Doctor Crying Video: मरीज भी रोया, स्टाफ भी रोया...Delhi AIIMS से किस डॉक्टर की हुई ऐसी विदाई?