कैसे मुख्यमंत्री को भेजे गए एक व्हॉट्सऐप मैसेज से महीनों बाद खुला 13 साल की बच्ची से रेप और हत्या का मामला

असम सीआईडी ​​ने मुख्य आरोपी एसएसबी जवान कृष्ण कमल बरुआ के खिलाफ बलात्कार के प्रयास और हत्या के मामले में चार्जशीट दाखिल की है. बच्ची इस जवान के घर में सहायिका के रूप में काम करती थी.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
इसी साल जून में 13 साल की बच्ची का शव धुला स्थित कृष्ण कमल बरुआ के घर में मिला था.
गुवाहाटी:

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को एक स्थानीय पत्रकार ने एक 13 साल की आदिवासी बच्ची के कथित सुसाइड मामले में व्हॉट्सऐप पर मैसज किया. इस मैसेज के बाद इस मामले की दोबारा जांच शुरू हुई. यह बच्ची डारंग जिले में घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी. अब इस मामले की सीआईडी द्वारा जांच की जा रही है. अब जांच की जाएगी कि क्या कथित तौर पर रिश्वत लेने के बाद अधिकारियों ने रेप और हत्या के मामले को आत्महत्या में बदलने की कोशिश की थी.

असम सीआईडी ​​ने मुख्य आरोपी एसएसबी जवान कृष्ण कमल बरुआ के खिलाफ बलात्कार के प्रयास और हत्या के मामले में चार्जशीट दाखिल की है. बच्ची इस जवान के घर में सहायिका के रूप में काम करती थी. CID ने पब्लिक सर्वेंट द्वारा भ्रष्टाचार का एक अलग मामला भी दर्ज किया है. इसके अलावा निलंबित पुलिस अधीक्षक और धूला पुलिस स्टेशन के प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया. पोस्टमॉर्टम करने वाले और बलात्कार से इनकार करने वाली कथित रूप से झूठी रिपोर्ट देने वाले तीन डॉक्टरों और कथित रूप से झूठी रिपोर्ट देने वाले एक मजिस्ट्रेट को निलंबित कर दिया गया.

इसी साल जून में 13 साल की बच्ची का शव धुला स्थित कृष्ण कमल बरुआ के घर में मिला था. स्थानीय पुलिस और आरोपी ने दावा किया था कि लड़की ने आत्महत्या कर ली थी और उसके शव को पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया गया था.

Advertisement

असम पुलिस की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि जब मामला दर्ज किया गया था तब दरांग जिले के एसपी राज मोहन रे थे. बैंक खातों और अन्य रिकॉर्ड्स जांचने के बाद यह पता चला कि एसपी को आरोपी के परिवार से 2 लाख रुपए मिले थे. यह कथित रिश्वत धुला पुलिस स्टेशन के प्रभारी के जरिए दी गई थी. बताया गया कि ये पैसे 'मामले को कमजोर बनाने के लिए दिए गए थे'. इसको लेकर भी मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

परिजनों का दावा है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई.

यह मामला दो महीने बाद फिर से सामने आया, जब एक स्थानीय पत्रकार ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ व्हाट्सएप पर जानकारी शेयर की.

Advertisement

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'उस क्षेत्र के एक स्थानीय पत्रकार ने मुझे इस मामले और परिवार के आरोपों पर व्हाट्सएप पर एक मैसेज भेजा. मैंने अपने कार्यालय से डारंग के एसपी से मामले की स्टेट्स रिपोर्ट मांगने के लिए कहा. रिपोर्ट मिलने के बाद मुझे शक हुआ कि इस मामले में कुछ गड़बड़ है. क्योंकि मेरे पूछे जाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इसलिए मैंने डीजीपी को निर्देश दिया कि हमें मामले की फिर से जांच कराने की जरूरत है और मामला सीआईडी ​​​​को सौंप दिया गया.'

Advertisement

असम के डीजीपी भास्कर ज्योति महंत के साथ मुख्यमंत्री पीड़िता के घर पहुंचे और नए सिरे से जांच का आश्वासन दिय. इसके बाद एसपी, एडिशनल एसपी और धूला पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी को पहले निलंबित किया गया और अब सीआईडी ​​​​द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया.

सीआईडी ​​ने गहन जांच की, जिसमें शव को बाहर निकालना, दोबारा पोस्टमार्टम, कपड़ों का फोरेंसिक टेस्ट और अन्य कई टेस्ट शामिल हैं. सीआईडी यह पता लगाने की कोशिश में है कि क्या यह मामला रेप की कोशिश और फिर हत्या का है.

सीआईडी ​​अधिकारियों ने बताया कि 13 वर्षीय बच्ची ने आरोपी को धमकी दी थी कि वह अपने माता-पिता और आरोपी की पत्नी को बताएगी कि उसका यौन शोषण किया गया. इसके बाद आरोपी ने उसके सिर और गर्दन पर चोट पहुंचाई और गला घोंट कर मार डाला. बाद में इसे सुसाइड दिखाने के लिए उसके शव को लटका दिया.

एडीजीपी (असम सीआईडी) ए वाई वी कृष्णा ने बताया, "हमने एक आईजीपी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया और छह सप्ताह के भीतर हमने दोबारा पोस्टमार्टम किया. सभी फोरेंसिक सबूतों को जांचने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों का एक बोर्ड बनाया है. उसी वजन और ऊंचाई के डमी के साथ क्राइम सीन को रिक्रिएट किया गया. हमने वैज्ञानिक रूप से साबित कर दिया कि वह उस ऊंचाई पर खुद को लटकाने में सक्षम नहीं थी. फिर हमने टावर लोकेशन, कॉल रिकॉर्ड्स और जियो-टैगिंग एनालिटिक्स का इस्तेमाल करके यह पता लगाया कि कौन किससे मिला और कहां और किसे रिश्वत दी गई. अब हमने रेप और हत्या और केस को दबाने के मामले में सभी प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हमने 1000 से ज्यादा पेज की चार्जशीट दाखिल की है."

Featured Video Of The Day
Kartavya Path पर 76वां Republic Day: Indian Army की ताकत और संस्कृति की झलक! देखिए क्या रहा ख़ास
Topics mentioned in this article