आपके नाम से जारी सिम कार्ड के जरिए कोई ठगी तो नहीं कर रहा? जामताड़ा के गिरोह का भांडाफोड़

दिल्ली पुलिस ने झारखंड के जामताड़ा से ठगी करने वाले एक गैंग के छह लोगों को गिरफ्तार किया, 21700 सिम कार्ड बरामद

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
दिल्ली पुलिस ने ठगी करने वाले गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.
नई दिल्ली:

कहीं ऐसा तो नहीं कि आपके नाम से जारी सिम कार्ड पर कोई ठगी कर रहा हो? दिल्ली पुलिस ने झारखंड के जामताड़ा से इसी तरीके से ठगी करने वाले एक गैंग के छह लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 21700 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं.

बाहरी उत्तरी दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने जामताड़ा के कुख्यात साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह आरोपी ठगने के लिए गूगल और फेसबुक पर विज्ञापन पर 10 लाख रुपये प्रति माह खर्च किया करते थे. 

ठगों के विज्ञापनों की वजह से इनकी बैंकों की फर्जी कस्टमर केयर की साइट सबसे ऊपर दिखने लगती थी. वेबसाइट पर मौजूद नंबर पर जैसे ही कोई शख्स क्लिक करता उसकी बात जामताड़ा में बैठे ठगों से होती. इसके बाद ठग शिकार बनाए गए शख्स से एक के बाद एक कई ओटीपी लेते और उसके बैंक अकाउंट से सारे पैसे साफ कर देते.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक निजामुद्दीन अंसारी इस गिरोह का मास्टरमाइंड है. वह इससे पहले सन 2021 में भी गिरफ्तार हो चुका है. जांच में पता चला कि आरोपी इससे पहले ठगी की 77 वारदातें कर चुके हैं. 

Advertisement

निजामुद्दीन अंसारी वारदातों को अंजाम देने के लिए नसीम नाम के व्यक्ति से सिम कार्ड लिया करता था. पुलिस ने नसीम के पास से 21700 सिम कार्ड बरामद किए हैं. उसने पूछताछ में बताया कि उसने 12500 सिम कार्ड पहले भी लिए थे. 

Advertisement

पुलिस को उनके पास से 774 विदेशी सिम कार्ड भी मिले हैं जो कि नेपाल, भूटान और चीन के हैं. नसीम बिहार, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में सिम कार्ड जारी करने वालों से सम्पर्क करता था. वे लोग वहां सिम कार्ड देने के दौरान लोगों से केवाईसी प्रकिया में एक बार की जगह चार से पांच बार अंगूठा लगवा लेते थे. वे इसके बाद एक सिम कार्ड तो संबंधित व्यक्ति को दे देते और बाकी के सिम कार्ड का इस्तेमाल साइबर ठगी में इस्तेमाल करने के लिए नसीम को भेज देते थे. सिम कार्ड खरीदने वाले लोगों के दस्तावेजों के जरिए बड़ी तादाद में सिम कार्ड खरीदे जाते थे. 

Advertisement

यह गिरोह इसी तरह से अब तक करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम देकर 2000 लोगों को चूना लगा चुका है. दिल्ली पुलिस इस मामले में बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें:
गैंगस्टर अतीक की कभी पूरे पूर्वांचल में बोलती थी तूती, एक पुलिस अधिकारी ने ऐसे हिला दिया था साम्राज्‍य

अतीक़ अहमद ने मौत से पहले लिखी थी चिट्ठी, बंद लिफ़ाफ़ा भेजा जा रहा CJI और UP के CM को : वकील

Featured Video Of The Day
Parliament BREAKING: BJP सांसदों पर हुए हमले में Rahul Gandhi के खिलाफ होगी FIR | Pratap Sarangi
Topics mentioned in this article