अघोरी के भेष में छिपा था हेरोइन सप्‍लायर, उज्‍जैन के महाकाल मंदिर के पास से पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह नाम और पहचान बदलकर साधु बन गया था और उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास एक धर्मशाला में रह रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हनुमानगढ़ पुलिस ने अघोरी के भेष में छिपे पूर्णराम शर्मा नामक हेरोइन सप्लायर को गिरफ्तार किया है.
  • आरोपी अपनी पहचान बदलकर उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास धर्मशाला में रह रहा था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
  • पूर्णराम पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत वांछित था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जयपुर:

हनुमानगढ़ पुलिस ने अघोरी के भेष में छिपे एक हेरोइन सप्‍लायर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी 46 लाख रुपये की हेरोइन बरामदगी के मामले में फरार था. पुलिस के अनुसार, आरोपी पूर्णराम शर्मा बीते तीन वर्षों से अघोरी साधु के भेष में देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर छिपता फिर रहा था. उस पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था. आरोपी अपना नाम और पहचान बदलकर साधु बन गया था और उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास एक धर्मशाला में रह रहा था. साथ ही विभिन्‍न धार्मिक स्‍थलों पर घूमता रहता था. 

एसपी हरीशंकर ने बताया कि 14 मार्च 2023 को टाउन पुलिस ने 115 ग्राम हेरोइन के साथ नवीन, ताराचंद और सुरेंद्र उर्फ छिंदा को गिरफ्तार किया था. बरामद हेरोइन की कीमत करीब 46 लाख रुपये आंकी गई थी. पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया था कि उन्होंने यह मादक पदार्थ श्रीगंगानगर के विजयनगर निवासी पूर्णराम शर्मा से खरीदा था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था. पुलिस ने अब मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया. 

फरारी के दौरान विभिन्‍न मंदिरों में घूमता रहा

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह गिरफ्तारी के भय से अपना नाम और पहचान बदलकर साधु बन गया था और उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास एक धर्मशाला में रह रहा था. इसके अलावा वह फरारी के दौरान काशी के काल भैरव मंदिर, गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर और पश्चिम बंगाल के तारापीठ जैसे स्थानों पर भी पूजा-पाठ और साधना के बहाने छिपता रहा.

पुलिस के अनुसार पूर्णराम उर्फ पूर्ण अघोरी के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज हैं. वह श्रीगंगानगर जिले में भी वांछित था. उसने बताया कि वह वर्ष 2021 से 2023 तक ऐलनाबाद में रहकर हेरोइन बेचने का काम कर रहा था.

अन्‍य लोगों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 और 29 के तहत गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी सुभाष कच्छावा ने बताया कि आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. 

आरोपी पूर्णराम करीब तीन साल से फरार चल रहा था. इसकी तलाश में लगातार टीम काम कर रही थी. सूचना मिली थी कि ये साधु के वेश में उज्जैन में छिपा हुआ है. टीम ने मौके पर जाकर शिनाख्त की और उसे गिरफ्तार किया. पूछताछ में सामने आया कि वह देश के कई धार्मिक स्थलों पर भेष बदलकर रहा ताकि पुलिस को भ्रमित कर सके. इसके खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं और नेटवर्क की जांच आगे जारी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND Vs PAK Asia Cup 2025: भारत से दुबई में मैच रोक देंगे? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail