हनुमानगढ़ पुलिस ने अघोरी के भेष में छिपे पूर्णराम शर्मा नामक हेरोइन सप्लायर को गिरफ्तार किया है. आरोपी अपनी पहचान बदलकर उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास धर्मशाला में रह रहा था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पूर्णराम पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत वांछित था.