हरदोई में जमीनी विवाद में रिश्तों का कत्ल, चाचा ने भतीजे को पीट-पीटकर मार डाला

रिश्तों के कत्ल का यह मामला सांडी थाना क्षेत्र के लाहौरी पुरवा गांव का है. जहां चाचा शिशुपाल ने अपने सगे भतीजे नारेंद्र को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के लाहौरी पुरवा गांव में चाचा ने अपने सगे भतीजे को जमीनी विवाद के कारण लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.
  • घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.
  • मृतक के भाई धीरेंद्र ने परिवार के तीन सदस्यों पर लाठी, डंडे, गोली और भाले से हमला कर हत्या करने का आरोप लगाया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में रिश्तो के कत्ल की सनसनी खेत वारदात सामने आई है. यहां चाचा ने अपने ही सगे भतीजे को लाठी डंडों से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच हुआ है, घरवालों का रो-रो के बुरा हाल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले में आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है.

जमीनी विवाद में चाचा ने ली भतीजे की जान

रिश्तों के कत्ल का यह मामला सांडी थाना क्षेत्र के लाहौरी पुरवा गांव का है. सांडी थाना क्षेत्र के लाहौरी पुरवा में चाचा शिशुपाल ने अपने सगे भतीजे नारेंद्र को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया. जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष के कारण चाचा ने भतीजे को को ही मार डाला. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने मृतक घोषित किया.

मृतक के भाई ने क्या कुछ बताया

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के भाई धीरेंद्र ने परिवार के ही तीन लोगों पर लाठी डंडे गोली व भला मारकर मौत के घाट उतारने का आरोप लगाया है. घटना से गांव में सनसनी फैल गयी. इस मामले में सीओ रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि सगे चाचा भतीजे में झगड़ा हुआ है जिसमें चाचा द्वारा भतीजे को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घायल को CHC सांडी लाया गया जहां उसकी मौत हो गई है.

परिजनों से तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Match में 'बैट वाली बंदूक' दिखाने पर ICC लेगा Pakistan पर Action? | Syed Suhail