उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के लाहौरी पुरवा गांव में चाचा ने अपने सगे भतीजे को जमीनी विवाद के कारण लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. मृतक के भाई धीरेंद्र ने परिवार के तीन सदस्यों पर लाठी, डंडे, गोली और भाले से हमला कर हत्या करने का आरोप लगाया है.