लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर कॉलेज संचालक को दी धमकी, चीटिंग न होने की वजह से 10वीं में फेल हो गया था छात्र

लॉरेंस विश्नोई के नाम से धमकी भरा फोन आने पर कॉलेज संचालक के पैरों तले जमीन खिसक गई थी. उसने बिना देरी किए गुरुग्राम पुलिस को सूचना दी और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वे द्रोणाचार्य कॉलेज में पड़ता था.
गुरुग्राम:

फरुखनगर स्थित द्रोणाचार्य कॉलेज के संचालक को बीते 3 जून को फोन कॉल के जरिए अपहरण और फिरौती को धमकी दी गई थी. धमकी वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा बताया था. लॉरेंस विश्नोई के नाम से धमकी भरा फोन आने पर कॉलेज संचालक के पैरों तले जमीन खिसक गई थी. उसने बिना देरी किए गुरुग्राम पुलिस को सूचना दी और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच में पुलिस के सामने जो आया उससे पुलिस भी चौक गई. दरअसल धमकी देने वाला कॉलेज का पूर्व छात्र निकला.

जांच के दौरान सेक्टर 31 क्राइम यूनिट को पता चला कि कॉलेज संचालक को लॉरेंस गैंगस्टर के नाम से धमकी देने वाला गुरुग्राम के बासकुसला का रहने वाला पिंकू है. पुलिस ने पिंकू को बासकुसला से गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की. पिंकू ने पुलिस को बताया कि वे भाँगरोला सिटित द्रोणाचार्य कॉलेज में पड़ता था. दसवीं के एग्जाम के दौरान कॉलेज के संचालक ने उसे पेपर में मदद पहुंचने का आश्वाशन दिया था. लेकिन कोई मदद नहीं मिली, जिसके चलते वे दसवीं में फैल हो गया. इसी रंजिश के चलते उसने योजना बनाई और संचालक को गैंगेस्टर के नाम से धमकी दी.

ये भी पढ़ें-  पैगंबर मोहम्मद पर अपमानजनक टिप्पणी करने वालीं BJP नेता नुपुर शर्मा के सपोर्ट में आईं कंगना रनौत, बोलीं- जब हिंदू देवी देवताओं...

Advertisement

गुरुग्राम पुलिस ने गैंगेस्टर के नाम से धमकी देने वाले पूर्व छात्र को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा जरूर कर दिया है, लेकिन इस घटना से एक सवाल जरूर खड़ा हो गया है कि युवा वर्ग अपराध की दुनिया को बड़ा मानने लगा है. किसी को भी धमकी देने अब आम सा हो गया है. जो कि आने वाली पीढ़ी के लिए घातक हो सकता है. 

Advertisement

VIDEO: सिटी सेंटर : सत्येंद्र जैन के सहयोगियों के ठिकानों पर ED की छापेमारी, AAP ने उठाए सवाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: कुवैत से क्या लाए PM मोदी? जानें कितना हिट रहा पीएम का ये दौरा|NDTV Lead Story
Topics mentioned in this article