राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सोने की तस्करी के एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है और छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 18 सूडानी महिलाओं के साथ-साथ एक भारतीय महिला को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को ये जानकारी दी और बताया कि विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई के अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर निगरानी रखी. जानकारी थी कि संयुक्त अरब अमीरात से मुंबई जाने वाले यात्रियों के एक सिंडिकेट द्वारा पेस्ट के रूप में सोने की भारत में तस्करी की जा रही थी.
उन्होंने कहा कि जिन यात्रियों पर सिंडिकेट का हिस्सा होने का संदेह था, उनकी पहचान की गई और हवाईअड्डे पर डीआरआई की एक टीम ने उन्हें रोका.उनकी तलाशी के दौरान, डीआरआई ने पेस्ट के रूप में 16.36 किलोग्राम सोना, कटे हुए सोने के टुकड़े और आभूषण बरामद हुए, जिनकी कुल कीमत 10.16 करोड़ रुपये है. तस्करी का सोना ले जा रही सूडान की 18 महिलाओं और एक भारतीय महिला को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें : भारत के पास क्षमता और उपयुक्त समय पर जवाब देने की इच्छाशक्ति : वायुसेना प्रमुख
अतीक अहमद के बहनोई को सरकारी डॉक्टर के पद से निलंबित किया गया: अधिकारी
उन्होंने बताया कि संबंधित परिसरों की तलाशी के दौरान करीब 85 लाख रुपये मूल्य का 1.42 किलोग्राम सोना, 16 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा और 88 लाख रुपये के भारतीय नोट भी बरामद किए गए.
बरामद सोने का अधिकांश हिस्सा संदिग्ध यात्रियों के शरीर पर छिपा हुआ पाया गया, जिससे कीमती धातु का पता लगाना बेहद मुश्किल हो गया. मामले की आगे की जांच चल रही है.
ये भी देखें-
Video : Bihar के CM Nitish Kumar ने पूर्व सांसद Anand Mohan के बेटे की सगाई समारोह में लिया हिस्सा