कनाडा से युवती को बुलाया और फिर मार दी गोली, पुलिस ने 9 महीने बाद बरामद किया कंकाल 

पुलिस के मुताबिक, गुमड़ गांव के युवक ने कनाडा में नौकरी कर रही युवती को बुलाने के करीब 6 माह बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और करीब दस फुट का गहरा गड्ढा खोदकर उसके शव को अपने ही खेत में दबा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
पुलिस ने गड्ढे को खुदवाकर युवती के कंकाल को बाहर निकलवाया. 
नई दिल्‍ली:

सोनीपत के गन्‍नौर क्षेत्र में एक युवती को कनाडा से बुलाकर गोली मारने और फिर लाश को अपने फार्म हाउस में दबा देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस घटना के करीब 9 महीने के बाद आरोपी की निशानदेही पर युवती का कंकाल बरामद कर लिया है. युवती अपनी मौसी के गांव गूमड़ में रहती थी. आरोप है कि आरोपी ने युवती को कनाडा से बुलाने के बाद अपहरण कर लिया था और मामले की पुलिस में शिकायत के बाद से ही गायब हो गया था. 

पुलिस के मुताबिक, गुमड़ गांव के युवक ने कनाडा में नौकरी कर रही युवती को बुलाने के करीब 6 माह बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और करीब दस फुट गहरा गड्ढा खोदकर उसकी लाश को अपने ही खेत में दबा दिया. मंगलवार को गुमड़ गांव के आरोपी सुनील उर्फ शीला की निशानदेही पर आला पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में गड्ढे से युवती के कंकाल को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत स्थित सिविल अस्पताल में भिजवा दिया गया. मेडिकल बोर्ड की टीम से युवती के कंकाल का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. 

जानकारी के मुताबिक, गुमड़ गांव की रौशनी पत्नी रामकिशन ने गन्नौर पुलिस को शिकायत दी थी कि जिला रोहतक के गांव बांलद में रहने वाली मेरी बहन नीलम की लड़की मेरे पास रहती थी. वह आईलाईटस की परीक्षा पास करने के बाद कनाडा चली गई थी. शिकायत में आरोप लगाया गया कि गांव के ही सुनील उर्फ शीला ने बहला फुसला कर जनवरी 2022 में उसे वापस भारत बुला लिया. साथ ही आरोप लगाया कि सुनील उर्फ शीला ने शादी करने के लिए युवती का अपहरण कर रखा है. युवती की उम्र 23 साल है. शिकायत के बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया था. हालांकि युवती का कोई पता नहीं लगा और आरोपी भी उसी दिन से फरार चल रहा था. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, युवती की मौसी द्वारा साल 2022 में अपहरण का मामला दर्ज कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो युवती के परिजन भी बेटी की तलाश में जुट गए. युवती के परिजनों ने मंत्री अनिल विज से मिलकर आरोपी का सुराग लगाने की गुहार लगाई. इसके बाद मामला सीआईए टू भिवानी में रैफर हुआ और भिवानी सीआईए टू के प्रभारी रविन्द्र और उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए सुनील उर्फ शीला को भिवानी से गिरफ्तार कर लिया. प्रभारी रविन्द्र ने बताया पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी सुनील ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने युवती की जून 2023 में सिर में दो गोली मारकर हत्या कर दी थी और शव को गढ़ी रोड स्थित अपने खेत में दबा दिया था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गड्ढे को खुदवाकर युवती के कंकाल को बाहर निकलवाया. 

Advertisement

गौरतलब है कि सुनील उर्फ शीला अपराधिक प्रवृत्ति का युवक है. उसके खिलाफ इससे पहले भी जानलेवा हमला, अवैध पिस्तौल रखने और लड़ाई-­झगड़े से संबधित आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. 

Advertisement

सीआईए टू भिवानी प्रभारी रविन्द्र ने बताया कि युवती के कंकाल का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के साथ ही युवती की मां का डीएनए टेस्‍ट भी करवाया जाएगा. शुरुआती जांच में कंकाल युवती का है और मौके से युवती के सूट के भी कुछ हिस्‍से भी मिले हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* नोएडा: पत्‍नी की हत्या कर यमुना नदी में फेंक दिया था शव, पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्‍थी
* नाबालिग लड़की को ''बेचने'' की कोशिश और फिर नृशंस हत्या, मां और बेटी गिरफ्तार
* Delhi: युवक की हत्या कर प्लास्टिक के बोरे में डालकर शव को फेंका, संदिग्ध आरोपी फरार

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ मेला क्षेत्र में कैसे भड़क उठी आग? | Breaking | Prayagraj
Topics mentioned in this article