सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड की साजिश में शामिल गैंगस्टर दीपक टीनू की प्रेमिका मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार

पुलिस कस्टडी से भागने वाले सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड की साजिश में शामिल गैंगस्टर दीपक टीनू को भगाने में मदद करने वाली उसकी प्रेमिका को पंजाब पुलिस गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

पुलिस कस्टडी से भागने वाले सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड की साजिश में शामिल गैंगस्टर दीपक टीनू को भगाने में मदद करने वाली उसकी प्रेमिका को पंजाब पुलिस गिरफ्तार कर लिया है.  दीपक टीनू की प्रेमिका को तब गिरफ्तार किया गया जब वो मुंबई एयरपोर्ट से मालदीव भागने की फिराक में थी. पंजाब पुलिस की तरफ से दावा किया गया है कि गैंगस्टर दीपक टीनू को गिरफ्तार करने की भी पूरी कोशिश की जा रही है. लेकिन अभी पंजाब पुलिस ने खुलासा नहीं किया है कि क्या गैंगस्टर दीपक टीनू भारत से भाग निकलने में कामयाब हो गया है या नहीं? पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि क्या दीपक टीनू भी मालदीव में छिपा है. पुलिस के अनुसार जब गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से भागा था तब से उसकी प्रेमिका उसके साथ थी.

आपको बता दें कि नामी पंजाबी सिंगर मूसेवाला पर बीच रास्ते में गोलियों से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. इस वारदात को तब अंजाम दिया गया था जब मूसेवाला अपनी मौसी से मिलने के लिए उनके गांव में जा रहे थे. इसी दौरान बीच रास्ते में शूटर्स ने उनकी थार को रोक उन पर अंधाधुंध फायरिंग की. इसी फायरिंग में मूसेवाला की मौत हो गई थी. जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई में ऐसे कई शूटर्स भी मारे गए जिन्होंने मूसेवाला पर गोलियां बरसाई थीं.

ये भी पढ़ें- 

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)

Featured Video Of The Day
Champions Trophy: भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, Shoaib Akhtar का बड़ा बयान, खेल से जुड़ी 10 बड़ी खबरें
Topics mentioned in this article