फरीदाबाद के इंदिरा कॉलोनी में ईंट से मारकर 49 वर्षीय पप्पू सिंह की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी फिरोज गिरफ्तार कर लिया गया है. थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीमों द्वारा अन्य आरोपियों सूरज, सुनील धोड़े, बंटी, गोलू और भल्ला इत्यादि की तलाश में दबिश दी जा रही है.
पुलिस के अनुसार, पप्पू सिंह वाईएमसीए चौक पर चाय के रेहड़ी लगाते थे. उनके बेटे यशवीर की शिकायत पर थाना सेक्टर 8 में मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी फिरोज को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आरोप है कि पप्पू के नाबालिग बेटे विष्णु को आरोपी फिरोज शराब पिलाता था. पप्पू ने एतराज किया था. फिरोज व उसके साथी सूरज, सुनील उर्फ धोड़े, बंटी, भल्ला और गोलू ने इसी बात पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस प्रवक्ता सुबेसिंह ने बताया की घटना रात 11:45 बजे की है. विष्णु और फिरोज शराब पीकर घर आ रहे थे तो विष्णु के पिता पप्पू सिंह ने फिरोज को उनके बेटे से दूर रहने को कहा. इस बात पर नाराज होकर फिरोज उन्हें गाली देने लगा और देख लेने की धमकी देकर चला गया था और थोड़ी देर बाद अपने उपरोक्त दोस्तों को बुलाकर लाया.
पप्पू और उसका बड़ा बेटा यशवीर अपने घर के बाहर विष्णु को समझा रहा थे कि कि फिरोज से दूर रहें. तभी आरोपी फिरोज अपने साथियों के साथ आया और पप्पू को पकड़कर एक तरफ खींच लिया और धक्का देकर उसको गली में गिरा दिया. फिरोज के साथियों ने ईंट-पत्थर से चोटें मारीं, जिससे पप्पू बेहोश हो गया. अस्पताल पहुंचने पर उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें-
"यदि आप लालची हैं..." : तृणमूल कांग्रेस के नेताओं से बोलीं ममता बनर्जी
VIDEO : BJP आपको बर्थडे गिफ्ट दे तो आप क्या मांगेंगे? इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने दिया ये जवाब
गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को 2 दिन में तीसरा झटका, एक और MLA ने दिया इस्तीफा, BJP में हो सकते हैं शामिल