उत्तर प्रदेश में 8 महीने की गर्भवती महिला और उसके पति की बेरहमी से कर दी पिटाई, पड़ोसियों ने बचाया

पड़ोसियों ने वीडियो शूट किया और इसे इंटरनेट पर साझा किया. पुलिस उपाधीक्षक कहा कि वीडियो देखने के बाद पुलिस ने घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उत्तर प्रदेश में 8 महीने की गर्भवती महिला और उसके पति की बेरहमी से कर पिटाई की गई है.
जालौन:

एक गर्भवती महिला को कुछ स्थानीय गुंडों द्वारा पीटने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. जालौन के पुलिस उपाधीक्षक (एसपी) शैलेंद्र बाजपेयी ने कहा, "आरोपी रवींद्र, मनमोहन और मनमोहन के बेटे आदेश ने युवक के घर पहुंचने पर उसके चाचा को गाली देना शुरू कर दिया. जब संदीप ने विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी."

जालौन के पुलिस उपाधीक्षक (एसपी) ने कहा, "आठ महीने की गर्भवती महिला उपासना ने लड़ाई रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उसे भी पीटा, जिससे वह बेहोश हो गई. उसके पति ने शोर मचाया तो पड़ोसी मदद के लिए आए." उन्होंने कहा कि पड़ोसियों ने वीडियो शूट किया और इसे इंटरनेट पर साझा किया. शैलेंद्र बाजपेई ने कहा कि वीडियो देखने के बाद पुलिस ने घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-

रूस ने यूक्रेन पर की मिसाइलों की बारिश, अब तक के सबसे बड़े हमले में 70 से अधिक मिसाइलें दागीं
चीन के अंदर 2023 में होगा कोरोना विस्फोट, दस लाख से अधिक हो सकती हैं मौतें : आईएचएमई
श्रद्धा वालकर हत्याकांड के बाद कुंवारे परेशान, घर की तलाश हुई मुश्किल 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack:Maharashtra की ज़मीन पर छिड़ी है बांग्लादेशी घुसपैठियों के ख़िलाफ़ बड़ी मुहिम!