- राजस्थान के धौलपुर के भारत अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ पर दो दर्जन से अधिक लोगों ने हमला किया
- घटना के दौरान हमलावरों ने डॉक्टर और अस्पताल कर्मचारियों को लात-घूंसों से पीटकर गंभीर रूप से घायल किया
- बबीता नामक महिला ने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था, बाद में स्वास्थ्य बिगड़ने पर दोबारा अस्पताल लाई गई
राजस्थान के धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में घंटाघर रोड पर प्राइवेट भारत अस्पताल में डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि करीब दो दर्जन लोगों ने अस्पताल में घुसकर डॉक्टर और कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की. हमलावरों ने डॉक्टर और स्टाफ को लात‑घूंसों से पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें : वारंट के बावजूद स्क्रैप माफिया रवि काना की रिहाई पर कोर्ट सख्त, बांदा जेल अधीक्षक से मांगा जवाब, जेलर निलंबित
क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार, 27 वर्षीय बबीता पत्नी धर्मेंद्र जाटव, निवासी इंदौली बसई नवाब सैंपऊ, ने 20 जनवरी को भारत अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था. प्रसव के बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. हालांकि, घर पहुंचने के बाद शाम के समय बबीता की तबीयत अचानक बिगड़ गई. परिजनों का आरोप है कि महिला की हालत बिगड़ने पर वे उसे दोबारा भारत अस्पताल लेकर पहुंचे.
ये भी पढ़ें : ओडिशा : तेज रफ्तार ट्रक ने 3 बाइक को रौंदा, 5 लोगों की मौत, 8 की हालत गंभीर
डॉक्टर की सुरक्षा पर उठे सवाल
इसी दौरान अस्पताल परिसर में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया. आरोप है कि गुस्साए लोगों ने डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ पर हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट की. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था और डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं. फिलहाल पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है.













