दिल्ली के अशोक नगर में ट्रिपल मर्डर : नौकरी से निकालने पर हुई हत्या, जानें पूरा मामला

पुलिस के लिए यह मर्डर मिस्ट्री ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री हो गई थी. पुलिस को परिवार के ड्राइवर ने लाशों के घर में होने की सूचना दी थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
दिल्ली के अशोक नगर में ट्रिपल मर्डर : नौकरी से निकालने पर हुई हत्या, जानें पूरा मामला
मुख्य आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है. (सांकेतिक फोटो)

दिल्ली के अशोक नगर में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ब्यूटी पार्लर के पूर्व कर्मचारी और उसकी गर्लफ्रेंड ने नौकरी से निकालने का बदला लेने के लिए पति-पत्नी की हत्या की थी. पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी  के लिए छापेमारी की जा रही है. मामला थाना हरि नगर इलाके के अशोक नगर का है.

पुलिस को सुबह 9:15 पर पता चला कि एक घर में तीन शव पड़े हुए हैं. पति समीर आहूजा, उनकी पत्नी शालू और नौकरानी सपना की लाश घर में मौजूद थी. घर में ही पत्नी ने ब्यूटी पार्लर खोल रखा था, यहीं शालू और नौकरानी की लाश मिली. दोनों की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई थी. 

समीर का शव पहली मंजिल पर खून से लथपथ पड़ा मिला था. समीर के चेहरे और सर पर कई चोटें भी लगी थीं. मौके पर नाबालिग बेटी जीवित हालत में मिली थी, जो पहली मंजिल पर ही सो रही थी. पुलिस के लिए यह मर्डर मिस्ट्री ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री हो गई थी. पुलिस को परिवार के ड्राइवर ने लाशों के घर में होने की सूचना दी थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची.

Advertisement

पुलिस ने जांच शुरू की और शुरू में ही समझ आ गया कि घर में हत्यारे ने जो एंट्री की थी, वह फ्रेंडली एंट्री रही होगी. आगे की जांच में यह भी पता चला की सीसीटीवी का डीवीआर आरोपी अपने साथ ले गए हैं. हालांकि, आसपास के सीसीटीवी खंगाले गए, जिसमें दो बाइक सवारों को देखा गया. पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली और मामले में दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है. 19 वर्षीय सचिन और 21 वर्षीय सुजीत इस वारदात में शामिल थे. दोनों दिल्ली के ही रहने वाले हैं.

Advertisement

मामले में मुख्य आरोपी फरार है. बताया जा रहा है कि 10 दिन पहले तक मुख्य आरोपी और उसकी गर्लफ्रेंड शालू के ब्यूटी पार्लर में काम करते थे, लेकिन उसके अन प्रोफेशनल बिहेवियर की वजह से उन्हें नौकरी से निकल दिया गया था. नौकरी से निकलने से पहले समीर आहूजा ने उनको डाटा भी था. इसी अपमान का बदला लेने के लिए आरोपी ने अपने दो साथियों सुजीत और सचिन के साथ योजना बनाई थी. पति-पत्नी की हत्या के दौरान घर में नौकरानी सपना भी पहुंच गई थी, लेकिन उसकी भी हत्या करके आरोपी ने घर से लैपटॉप नगदी और बाकी का समान लूट लिया था और फरार हो गए थे. मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है और उसकी गर्लफ्रेंड की भूमिका के बारे में भी पुलिस पता लगा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

"लोगों को मिलेगी ताकत!, ब्लू के लिए हर महीने देना होगा $8", एलन मस्क ने किया ट्वीट
"उथला पानी और चट्टानें बनीं अधिक मौतों की वजह", बोले NDRF के प्रमुख
जेएनयू पीजी फर्स्ट मेरिट लिस्ट आज होगी जारी, jnuee.jnu.ac.in से करें चेक 

Advertisement

Video : सलमान खान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग से मिली थी धमकी | पढ़ें

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: क्या Nitish Kumar बने रहेंगे Bihar Election में ‘X Factor’? | NDTV Election Cafe