Delhi: गोकुलपुरी डबल मर्डर केस में पुलिस का खुलासा, बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर बहु ने दिया घटना को अंजाम

दिल्ली पुलिस को जांच के दौरान आशीष नाम के एक शख्स का पता चला. मृतक बुजुर्ग दंपति के बेटे ने बताया कि आशीष उसकी बीवी का बॉयफ्रेंड है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली के गोकुलपुरी में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है.  दिल्ली पुलिस ने हत्या के मामले को सुलझाते हुए दावा किया है कि दोहरे हत्याकांड को घर की बहु ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अंजाम दिया था. पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि गोकुलपुरी इलाके के भागीरथी विहार के एक मकान में 2 शव पड़े है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो घर से राधेश्याम वर्मा और उनकी पत्नी वीना वर्मा का शव बरामद हुआ था. दोनों के गले मे चोट के निशान थे. 

मर्डर सीन में एंट्री एग्जिट देखा गया जो घर मे समान बिखरा हुआ था वो भी बड़े अजीब तरह से दिख रहे थे. घर मे एक बच्चा और एक बुजुर्ग दंपति के अलावा उनके बेटे और बहु रह रहे थे. जिनमें से 2 की मौत हो गयी. पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि घर से साढ़े 4 लाख रुपये भी गायब थे. लेकिन वो भी बड़ा अजीब था. इसके अलावा अगर घर मे बदमाश घुसते हैं तो वो घर मे मौजूद हर शख्श को सोचते हैं कि उन्हें कैसे काबू किया जाए. लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं था. इसके अलावा घर के पिछले रास्ते पर जो ताला था वो भी बड़ा दूसरी तरह का था जो घर वालो को ही पता था कि कैसे खुलेगा. इस बीच पता चला कि बहु और बेटे के बीच भी संबंध ठीक नहीं है. 

पुलिस को आशीष नाम के शख्स का पता चला. मृतक बुजुर्ग दंपति के बेटे ने बताया कि आशीष उसकी बीवी का बॉयफ्रेंड है. पुलिस ने आशीष की जांच शुरू की. कोरोना के टाइम में सोशल मीडिया के जरिये दोनों की दोस्ती हुई और फिर दोनों मिले. लेकिन कुछ दिनों बाद ही मोनिका के पति रवि को पता चल गया. मोनिका और आशीष कई बार होटल में मिले. ये बात मोनिका के सभी घर वालो को पता चल गई थी. इसीलिए मोनिका और आशीष दिसंबर से प्लानिंग कर रहे थे. इस बीच परिवार ने यहां से मकान बेचकर किसी ओर जगह जाने का प्लान किया था. इस बीच मोनिका और आशीष ने प्लान किया कि अब जल्द से जल्द अपना प्लान पूरा करना होगा. इसके लिए दोनों ने अलग-अलग फोन और सिम कार्ड लिए. इसके बाद मोनिका ने आशीष को रविवार को बुलाया. आशीष और उसके दोस्त आये दोनों को मोनिका छत पर ले गयी और छुपा दिया.

Advertisement

रात साढ़े 10 बजे परिवार के सभी लोग जब सो गए तो रात के डेढ़ बजे आशीष और उसके दोस्त ने मोनिका को फोन करके कहा अब तुम कमरे से मत निकलना. और रात 2 बजकर 12 मिनट पर वो जब अपने काम को अंजाम देकर निकल रहे थे तब भी आशीष ने मोनिका को फोन किया. सुबह मोनिका के पति ने उठकर देखा तब जाकर हत्या का पता चला. आशीष अभी उत्तरखण्ड में कहीं छुपा हुआ है. वही घर से साढ़े 4 लाख लेकर गया था.  आशीष बॉडी बिल्डर है और बाउंसर का काम करता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Kanwar Yatra | Azamgarh Tazia Clash | Himachal Monsoon Fury | Lucknow Milk Jihad
Topics mentioned in this article