मोबाइल ऐप डाउनलोड होने में देरी से नाराज था शख्‍स, बेटे को मार दिया चाकू 

पुलिस ने बताया कि ऐप के डाउनलोड होने में समय लग रहा था. इससे नाराज अशोक आगबबूला हो गया और उसने अपनी पत्नी के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अशोक ने अपने बेटे आदित्‍य पर रसोई के चाकू से हमला बोल दिया. (प्रतीकात्‍मक)
नई दिल्ली :

दिल्‍ली के मधुर विहार इलाके में एक शख्‍स ने शनिवार को अपने 23 साल के बेटे को कथित तौर पर चाकू मार दिया. पुलिस के मुताबिक, बेटे ने मोबाइल ऐप डाउनलोड को लेकर हो रही अपने मां-बाप की लड़ाई में हस्तक्षेप किया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि 64 साल के अशोक सिंह 2019 में इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ प्रबंधक के रूप में रिटायर हुए थे. अशोक सिंह अपनी पत्नी और बेटे आदित्य सिंह के साथ आईपी एक्सटेंशन में रहते हैं, जो गुरुग्राम में एक कंप्यूटर इंजीनियर हैं. 

अधिकारी के मुताबिक, अशोक ने हाल ही में गुड़गांव में एक फ्लैट खरीदा था और कुछ भुगतान करने के लिए उसने अपनी पत्नी मंजू सिंह को अपने फोन पर एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा था. 

पुलिस ने बताया कि ऐप के डाउनलोड होने में समय लग रहा था. इससे नाराज अशोक आगबबूला हो गया और उसने अपनी पत्नी के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया. 

पुलिस ने कहा कि जब आदित्य ने हस्तक्षेप किया, तो अशोक ने अपना आपा खो दिया और रसोई के चाकू से उसके सीने पर वार कर दिया. 

आदित्य की पसलियों के ऊपर दो घाव हुए हैं. उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां से इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. 

पुलिस ने कहा कि अशोक के खिलाफ आईपीसी की धारा 324 (स्वेच्छा से खतरनाक हथियारों या साधनों से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* Earthquake: जम्मू-कश्मीर में 5.4 तीव्रता का भूकंप, पूरे उत्तर भारत में महसूस हुए झटके
* दिल्‍ली धर्मांतरण मामला : पुलिस ने खंगाला कलीम का मोबाइल, संदिग्‍ध धार्मिक कंटेंट भेजे जाने का खुलासा
* पंजाब पुलिस को अमृतपाल और अमरीक सिंह की ट्रांजिट रिमांड देने से दिल्‍ली की अदालत का इनकार

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal के सांसद एक साथ कैसे 3-3 मामलों में फंस गए हैं जिसमें उन्हें लग सकता है कानूनी करंट