आंखों में मिर्च झोंककर लूटे 2 करोड़ के गहने, बदमाशों की तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस

इस मामले में दिल्ली पुलिस को महत्वपूर्ण लीडस् मिले हैं. जिनके आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ये वारदात सुबह करीब साढ़े 4 बजे की है. (फाइल इमेज)
नई दिल्ली:

दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में बदमाशों ने एक लूटपाट की वारदात को इंजाम दिया है और तक़रीबन 2 करोड़ के गहनों की लूट की. जानकारी के अनुसार कोरियर कम्पनी के एक कर्मचारी से ये लूटपाट की गई है. ये वारदात सुबह करीब साढ़े 4 बजे की है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने आंखों में मिर्च झोंककर वारदात को अंजाम दिया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश में लग गई है. दिल्ली पुलिस को महत्वपूर्ण लीडस् मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है.

बैंक प्रबंधक की पत्नी और बेटे की हत्या

दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में मेरठ जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर हस्तिनापुर में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के प्रबंधक की पत्नी और बेटे की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि बिजनौर के जलीलपुर कस्बे में पीएनबी के प्रबंधक पद पर तैनात संदीप कुमार हस्तिनापुर के रामलीला ग्राउंड स्थित इलाके में पत्नी शिखा (25) और बेटे रुकांश (5) के साथ रहते थे.

ये भी पढ़ें- MP: खंडवा में आदिवासी लड़की पर चाकू से हमला करने वाले एकतरफा आशिक का शव बरामद

सजवाण के मुताबिक, सोमवार रात आठ बजे संदीप कुमार ने पुलिस को पत्नी और बेटे की गुमशुदगी के बारे में सूचना देते हुए बताया कि शाम करीब सात बजे जब वह बैंक से घर लौटे तो उन्हें घर के बाहर ताला लगा मिला. इसके बाद पुलिस संदीप कुमार की पत्नी और बेटे की तलाश में जुट गई.

Advertisement

सजवाण के अनुसार, करीब दो-तीन घंटे बाद प्रबंधक ने अपने पड़ोसियों की मौजूदगी में घर का ताला तोड़ा तो अंदर एक कमरे के दीवान के अंदर शिखा और दूसरे कमरे के बेड के अंदर रुकांश का शव मिला.

Advertisement

एसएसपी ने आशंका जताई है कि मां-बेटे की हत्या संभवतः गला घोंटकर की गई है. उन्‍होंने कहा कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घर के लोगों ने परिचितों पर हत्या का शक जताया है.

Advertisement

सजवाण ने कहा कि बैंक प्रबंधक की शादी को करीब सात साल हुए थे और घटना की सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि शिखा के मायके वालों को भी वारदात की सूचना दे दी गई है. परिजनों के अनुसार, शिखा आठ माह की गर्भवती थी.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, हत्यारों ने शिखा और रुकांश के हाथ बांध दिए थे और मुंह में कपड़ा ठूंस रखा था. अनुमान है कि वारदात को दिन में अंजाम दिया गया था. परिजनों का कहना है कि घर से नगदी और जेवर गायब हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

VIDEO: AAP नेता आतिशी का निशाना, बोलीं- "बीजेपी के ऑपरेशन लोटस की CBI जांच होनी चाहिए"

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Indian Army ने बताया- पाकिस्तान के 35-40 जवान मारे गए | Operation Sindoor
Topics mentioned in this article