खुफिया इनपुट पर दिल्ली की जेलों में सुरक्षा कड़ी, अपराधी बना रहे थे 'जेल ब्रेक' की योजना

सूत्रों ने बताया कि गैंगस्टर गोगी के सहयोगियों द्वारा कथित रूप से चलाये जा रहे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कुछ "खतरे के संदेश" आने के बाद अलर्ट जारी किया गया है. गोगी के सहयोगियों द्वारा कथित रूप से संदेशों में उनके विरोधी गैंग से बदला लेने की बात कही जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
खुफिया जानकारी मिली थी कि तिहाड़ जेल से पांच कैदी भागने की योजना बना रहे हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) की तीनों जेलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सूत्रों के मुताबिक जेल प्रशासन को खुफिया सूचना मिली थी कि तिहाड़ जेल से पांच कैदी भागने की योजना बना रहे हैं. इसके बाद दिल्ली की तीनों जेलों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. हालांकि, तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने इस पर कोई भी कमेंट करने से मना कर दिया.

सूत्रों ने बताया कि गैंगस्टर गोगी के सहयोगियों द्वारा कथित रूप से चलाये जा रहे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कुछ "खतरे के संदेश" आने के बाद अलर्ट जारी किया गया है. गोगी के सहयोगियों द्वारा कथित रूप से संदेशों में उनके विरोधी गैंग से बदला लेने की बात कही जा रही है.

दिल्ली: मंडोली जेल में कैदियों ने दीवार पर सिर पटक-पटक कर किया खुद को जख्मी, जानें किस बात से थे खफा

सूत्रों के मुताबिक 5 गैंगस्टर अपने साथियों की मदद से हिरासत से भागने की योजना बना रहे थे. खुफिया इनपुट के बाद, उन पांच कैदियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है. सूत्रों ने कहा कि जेल अधिकारियों और सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अगर उन्हें अदालत की सुनवाई के लिए अस्पताल या उनके वार्ड से बाहर ले जाने की जरूरत है तो कैदियों की आवाजाही पर सतर्क रहें.

Featured Video Of The Day
Udupi Man Tossed In Air: फटा टायर, हवा में उछल गया व्यक्ति, देखें दिल दहलाने वाला Viral Video