दिल्ली: महिला सब इंस्पेक्टर से पति ने बीच सड़क में की मारपीट, VIDEO वायरल

पीड़ित महिला सब इंस्पेक्टर उत्तर पश्चिमी जिला के महेंद्र पार्क थाने में तैनात है. महिला का पति अधिवक्ता है. जो वीडियो में पिटाई करते हुए दिखाई दे रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नजफगढ़ थाना पुलिस ने मामले में कल रात केस दर्ज कर लिया है.
नई दिल्ली:

एक महिला सबइंस्पेक्टर की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. पिटाई का आरोप महिला के पति पर है जो पेशे से वकील है.  महिला पुलिसकर्मी के मुताबिक वो दिल्ली के बरवाला गांव में रहती है. उसका पति नशे में उसके साथ अक्सर बदसलूकी करता है. 11 नवंबर को पीड़िता जब अपनी बहन के यहां थी तब आरोपी तरुण डबास तीन गाड़ियों में अपने साथियों के साथ आया और पीड़ित और उसके बहन के साथ मारपीट की और उसे धमकाया. इसके पहले 4 सितंबर को भी मारपीट की थी और धमकी दी थी.

पीड़ित महिला सब इंस्पेक्टर उत्तर पश्चिमी जिला के महेंद्र पार्क थाने में तैनात है. महिला का पति अधिवक्ता है. जो वीडियो में पिटाई करते हुए दिखाई दे रहा है. नजफगढ़ थाना पुलिस ने मामले में कल रात केस दर्ज कर लिया है.

पीड़ित महिला सबइंस्पेक्टर डोली ने मारपीट का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हूं और अभी मैटरनिटी लीव पर हूं. आज मेरे पति एडवोकेट मिस्टर तरुण डबास निवासी गांव- बरवाला, सेक्टर-36, रोहिणी, दिल्ली मेरे घर आए और मुझे बेरहमी से पीटा. 

जैकलीन फर्नांडीस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 20 दिसंबर को कोर्ट में अगली सुनवाई

Featured Video Of The Day
Sambhal के बाद Bulandshahr के Muslim इलाके में मिला 32 साल पुराना Mandir, जानें क्यों हुआ था बंद?
Topics mentioned in this article