साल 2025 में गूगल पर सबसे अधिक खोजा गया सवाल "क्या देखें" था, जिसकी मासिक खोज लगभग पच्चीस लाख थी. दूसरे स्थान पर "मेरा आईपी पता क्या है" सवाल रहा, जिसकी मासिक खोज लगभग साढ़े तीन लाख के करीब थी. साल 2025 में लोग "मेरा रिफंड कहां है", "मैं कहां हूं" और "तेजी से वजन कैसे कम करें" जैसे सवाल पूछे.