ठाणे जिले में शिवसेना शिंदे गुट के शहर प्रमुख की धारदार हथियार से हत्या

किसी विवाद को लेकर आरोपियों ने शिवसेना उल्हासनगर 5 के शाखा प्रमुख शब्बीर शेख पर धारदार हाथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मामले की जांच में जुटी पुलिस

मुंबई से सटे ठाणे जिले के उल्हासनगर में शिवसेना शिंदे गुट के शहर प्रमुख की हत्या कर दी गई. शिवसेना शिंदे गुट के नेता शब्बीर शेख पर बीती रात कुछ अज्ञात लोगों ने धारदार हाथियार से हमला किया. शिवसेना शिंदे गुट के नेता की हत्या की ये घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सूत्रों की माने तो शब्बीर शेख और उनके आरोपियों के बीच कोई पुराना वाद-विवाद चल रहा था.

इसी मामले को लेकर आरोपियों ने शिवसेना उल्हासनगर 5 के शाखा  प्रमुख शब्बीर शेख पर धारदार हाथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल नजदीकी हिललाईन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज़ कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गईं है. जब तक आरोपी पकड़ में नही आते तब तक पुलिस पत्रकारों के सामने ऑन कैमरा बोलने से इंकार कर रही है.

ये भी पढ़ें : गैर मुस्लिम के साथ छात्रा के घूमने पर आरोपियों ने स्टूडेंट को पीटा, बीच- बचाव करने वाले को मारा चाकू, गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : गैंगस्टर आशीष शर्मा ने किया खुलासा, केलिफोर्निया में गोल्डी बराड़ के साथ है लारेंस बिश्नोई का भाई

Featured Video Of The Day
Trump ने Hamas को मनाने के लिए Turkey President Erdogan को क्यों बनाया बिचौलिया? | Gaza Peace Plan