चंडीगढ़ : हथियार का डर दिखा बुजुर्ग महिला से लूटपाट, गहने-नकदी लेकर फरार हुए लुटेरे

Chandigarh News: चंडीगढ़ में पहले लुटेरों ने बुजुर्ग महिला को बंधक बना लिया और फिर उनके घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चंडीगढ़ में लूटपाट

चंडीगढ़ के सेक्टर-27 में चार लुटेरे 82 वर्षीय घर में अकेली रह रही बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लाखों रूपये मूल्य के गहने और 37 हजार रूपये नकदी लूट कर फरार हो गए. चारों नकाबपोश लुटेरों ने हथियारों के दम पर वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने हथियार भी बरामद जब्त किए हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस और सीएफएसएल की टीम ने घटनास्थल से सैंपल लिए हैं. पुलिस ने केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पुलिस केस को सुलझाने के लिए कई एंगल से जांच कर रही हैं. CCTV कैमरों की जांच जारी है.

82 वर्षीय रक्षा शर्मा ने बताया कि सुबह 3:10 बजे की है. तीन युवक उनके कमरे में आए, जबकि चौथा दूसरे कमरे में चला गया था. पहले लुटेरों ने महिला को बंधक बना लिया और उससे अलमारी की चाबी मांगने लगे. महिला ने बताया कि लुटेरे 37 हजार कैश और लाखों रूपये मूल्य का सोना ले गए.

पीड़ित महिला ने बताया कि एक आरोपी उनके सिर पर हथियार लेकर खड़ा हो गया. महिला का बेटा अमेरिका में रहता है और पति की एक साल पहले मौत हो गई है. वह 1972 से यहां पर रही हैं. उन्होंने आरोपियों को पहले ही कह दिया कि उसे नुकसान पहुंचाया तो वह कुछ नहीं देगी. लुटेरों ने महिला को नुकसान नहीं पहुंचाया. केवल महिला की सोने की चूड़ियां उतारते समय हाथ जख्मी हो गए. आरोपी वारदात के बाद धारदार हथियार मौके पर छोड़ गए. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच तक रही है.