मुंबई में शादी का झांसा देकर अभिनेत्री से दुष्कर्म के आरोप में बिल्डर गिरफ्तार

अभिनेत्री (Actress) का आरोप है कि कपूर ने कफ परेड इलाके में अपने आवास पर और गोवा (Goa) ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म (Rape) किया. जब अभिनेत्री ने शादी के लिए कहा तो आरोपी ने साफ मना कर दिया और मारपीट करना शुरू कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अभिनेत्री ने एक बिल्डर पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है.
मुंबई:

मुंबई पुलिस ने एक अभिनेत्री के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में एक बिल्डर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी आदित्य अजय कपूर उपनगरीय बांद्रा में एक दोस्त के आवास पर 24 वर्षीय अभिनेत्री से मिला था. पीड़ित अभिनेत्री कुछ तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी है. अधिकारी के मुताबिक उन्होंने फोन नंबरों का आदान-प्रदान किया और लगातार एक-दूसरे के संपर्क में रहे. समय के साथ वे एक-दूसरे के करीब हो गए. पुलिस अधिकारी ने प्राथमिकी (FIR) के हवाले से कहा, “आदित्य अजय कपूर ने शादी का वादा कर महिला से शारीरिक संबंध बनाए.”

शिकायतकर्ता का आरोप है कि कपूर ने कफ परेड इलाके में अपने आवास पर और गोवा ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस अधिकारी ने प्राथमिकी के हवाले से कहा, “जब अभिनेत्री ने शादी के लिए कहा, तो आरोपी ने जोर देकर कहा कि वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए रखे. लेकिन शादी नहीं हो सकती. जब उसने मना किया, आरोपी ने गाली देना और मारपीट करना शुरू कर दिया. उसने पीड़िता के माता-पिता के फोन नंबरों पर अश्लील संदेश भेजे और उसे जान से मारने की धमकी दी. प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने पुलिस से संपर्क किया.” पुलिस ने कपूर को दुष्कर्म और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:

वीडियो: बीजेपी के झंडे लहरा रहे लोगों ने पुलिसकर्मी को घेरा, लाठियों से की पिटाई

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ambedkar Remarks Row: Priyank Kharge ने केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने खिलाफ दिया अभद्र बयान
Topics mentioned in this article