खिलौने वाली बंदूक दिखाकर लूट ली ऑटो, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) पीत पाल सिंह सांगवान ने बताया कि दोनों के पास से स्विफ्ट कार, एक खिलौने वाली पिस्तौल, ऑटो और उसके कागजात बरामद किये गये.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो
गुरूग्राम:

गुरूग्राम में पुलिस ने खिलौने वाली बंदूक दिखाकर एक ऑटो को कथित रूप से लूटकर ले जाने को लेकर सोमवार को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि पूर्वाह्न करीब साढ़े दस बजे हमें ऑटो चालक से शिकायत मिली कि दो लोग उसका ऑटो छीनकर ले गए. कायकर्ता के अनुसार उसके ऑटो से एक कार को महज थोड़ी सी खरोंच आयी थी, तब दो व्यक्ति कार से उतरे और उन्होंने उससे 50,000 रूपये मांगे. चालक के अनुसार जब उसने पैसे देने से इनकार किया तब दोनों उसे पीटने लगे और उन्होंने उसके ऑटो के कागजात छीन लिये.

पुलिस का कहना है कि दोनों में से एक ने पिस्तौल जैसा कोई हथियार अपनी जेब से निकाला और 50,000 रूपये लाने की धमकी दी.

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने वेदपाल और रोहन कुमार नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान वेदपाल ने बताया कि उसे हथियार कानून के तहत उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पहले गिरफ्तार किया गया था.

सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) पीत पाल सिंह सांगवान ने बताया कि दोनों के पास से स्विफ्ट कार, एक खिलौने वाली पिस्तौल, ऑटो और उसके कागजात बरामद किये गये.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
प्रेमी ने ली Live In Partner की जान, सूटकेस में भरी लाश, 100KM दूर फेंकने से पहले ली Selfie | Kanpur