कार का टायर फटा, कार हवा में पलटी, दो की मौत, CCTV में कैद खौफनाक हादसा

अमरोहा के थाना डिडोली क्षेत्र में नेशनल हाईवे‑9 पर तेज रफ्तार कार का टायर अचानक फटने से हादसा हो गया. सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CCTV में कैद वीडियो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अमरोहा जिले के थाना डिडौली क्षेत्र में नेशनल हाईवे‑9 पर तेज रफ्तार कार का टायर अचानक फट गया
  • टायर फटने के बाद कार बेकाबू होकर सड़क किनारे टकराई और जोरदार टक्कर से पलट गई
  • हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अमरोहा:

यूपी के अमरोहा जिले के थाना डिडौली क्षेत्र में नेशनल हाईवे‑9 पर तेज रफ्तार कार का टायर अचानक फट जाने से भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे का पूरा दृश्य पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. टायर फटते ही कार बेकाबू होकर सड़क किनारे जोरदार टक्कर मारते हुए पलट गई. इस हादसे में दो लोगों युवकों की मौत हो गई. 

ये भी पढ़ें : कच्चा बादाम फेम अंजली अरोड़ा का बॉयफ्रेंड मेरठ में गिरफ्तार, लगा रखा था विधायक का फर्जी पास

हादसे में एक की दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर

जानिए क्या हुआ

उत्तर प्रदेश के अमरोहा के नेशनल हाईवे-9 से दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. डिडौली कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव हरियाना के पास तेज रफ्तार कार अचानक मौत का कारण बन गई. हादसा इतना भयानक था कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दिल्ली से पीलीभीत लौट रही कार तेज रफ्तार में थी. अचानक चलते वाहन का टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित हो गई. बेकाबू कार डिवाइडर पार करते हुए सड़क की दूसरी ओर पहुंची और सीधे लाइट पोल से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार हवा में पलटती हुई चकनाचूर हो गई. इस दर्दनाक हादसे में शिवांक सक्सेना और क्षतिज  की मौके पर ही मौत हो गई, सूचना मिलते ही डिडौली पुलिस मौके पर पहुंची, शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

ये भी पढ़ें : रैपिड रेल के 4 बड़े प्रोजेक्ट की तैयारी, गुरुग्राम-फरीदाबाद से नोएडा-दिल्ली तक 8 शहर होंगे कनेक्ट, जानें डिटेल

बेहद खतरनाक था सड़क हादसा

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा इतना अचानक हुआ कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला. वाहन की रफ्तार तेज होने के कारण टक्कर का असर अत्यधिक गंभीर रहा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Republic Day 2026: CM योगी ने लखनऊ में फहराया तिरंगा, कहा- भारत का संविधान राष्ट्रप्रथम का दस्तावेज