तसल्ली से एक-एक सबूत ढूंढ-ढूंढकर मिटा रहा था आफताब, श्रद्धा वालकर की फोटो तक जला डाली

दिल्ली पुलिस को जंगल में तलाशी अभियान के दौरान खोपड़ी का निचला हिस्सा जबड़ा मिला है. इसी के साथ 3 अन्य हड्डी और मिली है.दिल्ली पुलिस ने अफताब का नार्को टेस्ट करवाने के लिए FSL की टीम को request भेज दी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
यह सीसीटीवी में आफताब की एक तस्वीर कैद हुई है.
नई दिल्ली:

श्रद्धा वालकर की हत्या के बाद तसल्ली से एक-एक सबूत ढूंढ-ढूंढकर आफताब मिटा रहा था, मगर फिर भी पकड़ा गया. आज दिल्ली पुलिस उसे लेकर फिर से उसके फ्लैट गई. पूछताछ में आफताब ने बताया कि वह श्रद्धा से जुड़ी हर चीज को मिटा देना चाहता था. हत्या के बाद उसने पूरे घर की तलाशी ली. इस दौरान उसे श्रद्धा की 3 फोटो मिलीं. उसने तीनों फोटो को आग लगाकर जला दिया.

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में आफताब ने कहा कि हत्या और शव को काटने के बाद सबसे पहले घर की सफाई की. इसके बाद धीरे-धीरे शव के टुकड़ों को महरौली के जंगल में फेंकने लगा. इसी दौरान 23 मई को घर में श्रद्धा से जुड़ी एक-एक चीज तलाश की. फिर उन सभी को एक बैग में भरा. इसी दौरान श्रद्धा के तीन फोटो फ्रेम भी मिले. फ्रेम को तोड़ने के बाद तस्वीरों को आग लगा दी. बैग में भरे श्रद्धा के सामान को भी ठिकाने लगाना था, मगर इससे पहले पकड़ा गया और बैग पुलिस के हाथ लग गया. बरामद बैग में श्रद्धा के कुछ कपड़े और जूते मिले हैं.     

श्रद्धा की तीन बड़ी तस्वीरों में दो श्रद्धा की अकेले फोटो थी. इसमें से एक उत्तराखंड के टूर की और एक फोटो आफताब के साथ मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया की तस्वीर 2020 में ली गई थी. वहीं दिल्ली पुलिस को जंगल में तलाशी अभियान के दौरान खोपड़ी का निचला हिस्सा जबड़ा मिला है. इसी के साथ 3 अन्य हड्डी और मिली. डीएनए जांच से पता चलेगा कि ये श्रद्धा का है या किसी और का. दिल्ली पुलिस ने अफताब का नार्को टेस्ट करवाने के लिए FSL की टीम को request भेज दी है. दरअसल, नार्को टेस्ट के दौरान FSL की टीम मौजूद रहती है और नार्को टेस्ट की वीडियोग्राफी भी FSL की टीम ही करती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें-

एलन मस्क के पोल के बाद Twitter पर डोनाल्ड ट्रंप की वापसी, लेकिन...
क्या मुस्लिम कानून के तहत नाबालिग शादी कर सकते हैं? केरल हाई कोर्ट ने स्पष्ट किया
ISI के दम पर उछल रहा कनाडा में मौजूद गैंगस्टर, इटली में एक गैंगस्टर की हत्या का दावा कर दिल्ली पुलिस को दी धमकी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi IIC में मनाया जाएगा 20वां वार्षिक समारोह, आजादी की थीम पर होगा कार्यक्रम