दिल दहला देने वाले श्रद्धा हत्याकांड में नई जानकारी के मुताबिक, आरोपी आफताब अमीन पूनावाला हत्या के बाद भी गर्लफ्रेंड का चेहरा देखा करता था, क्योंकि उसने श्रद्धा का कटा हुआ सिर भी फ्रिज में रखा हुआ था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आफताब उसी कमरे में सोया करता था, जहां उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े किए थे.
दिल्ली पुलिस इस पहलू की जांच कर रही है क्या आफताब अमीन पूनावाला ने कत्ल की साज़िश बनाने के बाद उसे अंजाम देने के लिए दिल्ली के छतरपुर इलाके में मकान किराये पर लिया था. आफताब को छह महीने पहले अपनी लिव-इन गर्लफ्रेंड श्रद्धा वॉकर का कत्ल करने, उसके शव के 35 छोटे-छोटे टुकड़े करने और उन्हें रात के अंधेरे में ठिकाने लगाने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आफताब एक फूड ब्लॉगर रहा है, जो दिल्ली में एक कॉल सेंटर में काम किया करता था. पुलिस के मुताबिक, आफताब और श्रद्धा के बीच अक्सर झगड़े हुआ करते थे.
पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि आफताब और श्रद्धा की मुलाकात एक डेटिंग ऐप के ज़रिये हुई थी, वे 2019 से रिश्ते में थे, और इसी साल दिल्ली आए थे. इससे पहले, दोनों महाराष्ट्र में थे.
ख़बरों के मुताबिक, आफताब और श्रद्धा अलग-अलग जगहों पर घूमने जाया करते थे, और मार्च-अप्रैल में वे हिल स्टेशनों पर गए थे. मई में वे हिमाचल प्रदेश गए थे, जहां उनकी मुलाकात दिल्ली के छतरपुर में रहने वाले एक शख्स से हुई. दिल्ली आने के बाद वे दोनों पहले उसी शख्स के घर पर रहे. बाद में आफताब ने छतरपुर में ही मकान किराये पर ले लिया, और श्रद्धा के साथ वहां शिफ्ट कर गया. श्रद्धा को कथित रूप से 18 मई को छतरपुर के इसी फ्लैट में गला दबाकर मारा गया. पुलिस को पता चला है कि मकान को हत्या से कुछ ही दिन पहले किराये पर लिया गया था.
पुलिस सूत्रों का कहना है, "यह भी तफ्तीश का मुद्दा है कि क्या आफताब ने पहले से ही श्रद्धा के कत्ल की साज़िश रच रखी थी..."
पुलिस को पता चला है कि आफताब ने ग्रेजुएशन भी मुंबई से ही किया था, और उसका परिवार भी मुंबई में ही रहता है.
आफताब पर आरोप है कि उसने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए, और उसने खुद पुलिस को बताया है कि वह देर रात 2 बजे घर से बाहर निकलकर शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाकर आता था.
पुलिस सूत्रों का कहना है, "आफताब के सोशल मीडिया हैंडलों से पता चलता है, उसने कुछ वक्त के लिए फूड ब्लॉगिंग भी की है, लेकिन अब काफी वक्त से कोई वीडियो नहीं बनाया है... उसकी आखिरी पोस्ट फरवरी में आई थी, जिसके बाद प्रोफाइल पर कोई एक्टिविटी नहीं है... इंस्टाग्राम पर उसके 28,000 फॉलोअर हैं..."
पुलिस ने बताया, कुछ वक्त पहले तक श्रद्धा और आफताब एक ही कॉल सेंटर में काम किया करते थे.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, "पता चला है कि कत्ल के बाद आफताब शाम को 6-7 बजे तक घर आया करता था, और फिर फ्रिज में रखे हुए शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने के लिए निकला करता था..." सूत्रों ने बताया कि वह शव के टुकड़ों को काली फॉयल में लपेटकर ले जाया करता था, लेकिन शक से बचने के लिए जंगल में फॉयल से निकालकर फेंका करता था.
आफताब को शनिवार को श्रद्धा वॉकर के पिता की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया, और फिर उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.
दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि राजधानी के नृशंस हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा का कत्ल करने के बाद खून साफ करने के तरीके गूगल पर सर्च किए थे, और मानव शरीर की संरचना के बारे में विस्तार से पढ़ा था.
पुलिस ने कहा कि आफताब ने गूगल पर सर्च करने के बाद कुछ रसायनों की मदद से फर्श से खून के धब्बे साफ किए और खून से सने कपड़ों को ठिकाने लगाया. उसने शव को बाथरूम में रखा और पास ही मौजूद एक दुकान से फ्रिज खरीदकर लाया. बाद में, उसने शव के छोटे-छोटे टुकड़े किए और उन्हें फ्रिज में रखा.
दक्षिण दिल्ली जिले के अतिरिक्त DCP अंकित चौहान ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, "दोनों एक डेटिंग ऐप के ज़रिये मुंबई में मिले थे... तीन साल से वे लिव-इन में थे... दिल्ली आने के तुरंत बाद ही श्रद्धा ने आफताब पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया था... दोनों का अक्सर झगड़ा होता था, और काबू से बाहर चला जाया करता था... 18 मई को हुई घटना के दौरान आफताब आपा खो बैठा, और श्रद्धा का गला दबा दिया... आरोपी ने हमें बताया कि उसने शव के छोटे-छोटे टुकड़े किए और पास ही मौजूद छतरपुर एन्क्लेव के जंगल वाले इलाके में उन्हें ठिकाने लगाया..." आफताब को गिरफ्तार कर लिया गया है, और तफ्तीश जारी है..."
सूत्रों ने यह भी बताया, आफताब रोज़ हर रोज़ उसी कमरे में सोता था, जिसमें उसने श्रद्धा का कत्ल करने के बाद उसके शव के टुकड़े किए थे. आफताब हत्या के बाद भी गर्लफ्रेंड का चेहरा देखा करता था, क्योंकि उसने श्रद्धा का कटा हुआ सिर फ्रिज में रखा हुआ था. शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने के बाद उसने फ्रिज की सफाई भी की थी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, श्रद्धा से पहले भी आफताब के कई लड़कियों से रिश्ते रहे हैं. इस जुर्म को अंजाम देने से पहले आफताब ने कई अपराध-संबंधी फिल्में और वेबसीरीज़ देखी थीं, जिनमें अमेरिकी क्राइम ड्रामा सीरीज़ 'डेक्सटर' भी शामिल थी.
सितंबर में श्रद्धा के एक मित्र ने उसके परिवार को बताया कि श्रद्धा से ढाई महीने से संपर्क नहीं हो पा रहा है, और उसका मोबाइल नंबर भी स्विच्ड ऑफ आ रहा है. श्रद्धा के परिवार ने भी उसके सोशल मीडिया एकाउंट चेक किए और पाया कि उस अवधि में वहां भी कोई अपडेट नहीं किया गया है.
नवंबर में श्रद्धा के पिता विकास मदन वॉकर, पालघर (महाराष्ट्र) निवासी, मुंबई पुलिस के पास पहुंचे, और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
तफ्तीश के दौरान, पाया गया कि आफताब और श्रद्धा दिल्ली आकर छतरपुर पहाड़ी इलाके में किराये के एक मकान में रहने लगे थे. पुलिस ने तफ्तीश के दौरान ही आफताब को ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के दौरान आफताब ने अपराध कबूल कर लिया, और कहा कि श्रद्धा द्वारा शादी के लिए दबाव डाले की वजह से उनके झगड़े हुआ करते थे.
पुलिस ने आफताब के किराये के मकान से कुछ हड्डियां भी बरामद की हैं, और अधिकारियों का कहना है कि शव के बाकी हिस्सों को तलाश करने की कोशिशें जारी हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* अगर रो न पड़ती, तो 10 दिन पहले ही कत्ल हो गई होती श्रद्धा वॉकर : पुलिस सूत्र
* वैलेन्टाइन डे पर आफताब के साथ डाली थी तस्वीर, देखें इंस्टा पर क्या थी श्रद्धा की आखिरी पोस्ट
* एक गलती से पकड़ा गया आफताब : श्रद्धा हत्याकांड में कई चौंकाने वाले खुलासे
* "पत्रकार बनना चाहती थी श्रद्धा..." : कॉलेज के मित्र ने याद किए पुराने दिन
* आफताब ने गूगल पर तलाश किए थे खून साफ करने के तरीके