ZIM vs AFG: एक दो नहीं बल्कि सात खिलाड़ी करेंगे डेब्यू ! अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक मैच के लिए जिम्बाब्वे की टीम का ऐलान

Zimbabwe vs Afghanistan: जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम में सात अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ZIM vs AFG Test Series: अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक मैच के लिए जिम्बाब्वे की टीम का ऐलान

Zimbabwe vs Afghanistan Test Series: जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम में सात अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया है. दोनों टेस्ट मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे. बल्लेबाज बेन कुरेन, जिन्होंने हाल ही में जिम्बाब्वे के लिए डेब्यू किया है, और जॉनथन कैंपबेल, विकेटकीपर-बल्लेबाज तदीवानाशे मारुमानी और न्याशा मायावो के साथ-साथ तेज गेंदबाज ट्रेवर ग्वांडू, ताकुदज़वा चतारा और न्यूमैन न्यामहुरी जिम्बाब्वे की टेस्ट टीम में अनकैप्ड खिलाड़ी हैं.

अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है क्योंकि यह 28 सालों में अपने घरेलू मैदान पर अपना पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट आयोजित करेगा. पिछली बार जिम्बाब्वे ने 1996 में घरेलू बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला था, जो हरारे स्पोर्ट्स क्लब में इंग्लैंड के खिलाफ बारिश से प्रभावित ड्रॉ मैच में समाप्त हुआ था. तब से, जिम्बाब्वे ने केवल 2000 में न्यूजीलैंड और 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विदेश में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला है.

26-30 दिसंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट होने के बाद, जिम्बाब्वे 2-6 जनवरी, 2025 को अपना पहला नए साल का टेस्ट आयोजित करेगा. जुलाई में बेलफास्ट में आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र मैच खेलने के बाद यह जिम्बाब्वे का 2024 का दूसरा टेस्ट होगा, जहां वे चार विकेट से हार गए थे.

क्रेग एर्विन टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि अनुभवी सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, ब्लेसिंग मुजरबानी और रिचर्ड नगारवा भी टेस्ट टीम में शामिल हैं. जिन सात अनकैप्ड खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है उसमें से छह खिलाड़ी सफेद गेंद प्रारूप में राष्ट्रीय टीम के साथ रहे हैं, 26 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज चतारा ने अपना पहला राष्ट्रीय कॉल-अप अर्जित किया है. वह वर्तमान में चल रहे लोगान कप प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता के लिए विकेट लेने वाली लिस्ट में छठे स्थान पर है.

जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी श्रृंखला का टी20 चरण 2-1 से गंवा दिया, और वर्तमान में हरारे में उनके खिलाफ दूसरा वनडे खेल रहा है, इसके बाद तीसरा वनडे और दो टेस्ट बुलावायो में खेले जाएंगे.

जिम्बाब्वे टेस्ट टीम: क्रेग एर्विन (कप्तान), बेन कुरेन, ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल, ताकुद्ज़वा चैटैरा, जॉयलॉर्ड गुम्बी, ट्रेवर ग्वांडू, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, तदिवानाशे मारुमनी, ब्रैंडन मावुता, न्याशा मायावो, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामुरी, सिकंदर रज़ा, सीन विलियम्स.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: हाइब्रिड मॉडल के तहत किस देश में खेलेगा भारत? कब शुरू होगा टूर्नामेंट, ICC ने दिया ये जवाब

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "मैं उसे इस तरह से नहीं जाने देता..." अश्विन के संन्यास को लेकर कपिल देव ने टीम मैनेजमेंट पर उठाए सवाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Amish Tripathi पहुंचे कुंभ, तैयारियों पर क्या बोले मशहूर लेखक?
Topics mentioned in this article