अदाणी पावर को MP के अनूपपुर जिले में 800 मेगावाट अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के लिए एलओए मिला है. कंपनी इस परियोजना में डिज़ाइन, निर्माण, वित्त, स्वामित्व और संचालन के लिए करीब 10,500 करोड़ रुपये निवेश करेगी. नया पावर प्लांट 54 महीनों के भीतर चालू होगा और राज्य की बढ़ती बिजली मांग को पूरा करेगा.