जहीर खान ने 3rd T20I से पहले उमरान मलिक को लेकर कही बड़ी बात, 'अब टीम इंडिया को 'X फैक्टर' की जरूरत है

India vs South Africa 3rd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा टी-20 मैच विशाखापट्नम में आज यानि 14 जून को खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
जहीर खान ने उमरान मलिक के लिए कही ऐसी बात

India vs South Africa 3rd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा टी-20 मैच विशाखापट्नम में आज यानि 14 जून को खेला जाएगा. पिछले दोनों मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या तीसरे टी-20 में भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव होते हैं या नहीं. बता दें कि फैन्स ही नहीं बल्कि क्रिकेट एक्सपर्ट भी उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह के डेब्यू का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं. अब जब दोनों टी-20 में भारत को हार का सामना करना पड़ा है तो एक बार फिर सबकी नजर भारतीय प्लेइंग इलेवन (India Playing XI for 3rd T20I) पर है. 

ये भी पढ़े-  IPL बनी दूसरी सबसे महंगी लीग, मीडिया राइट्स ऑक्शन को देखकर गदगद हुईं प्रीति ज़िंटा, 'यह मेड इन इंडिया है..'

वहीं, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ( Zaheer Khan ) ने उमरान के प्लेइंग इलेवन (Umran Malin India Playing XI) में खेलने को लेकर अपनी राय दी है. जहीर ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि, 'मुझे लगता है कि अगले मैच में उमरान को मौका मिले, उमरान तेज गेंद डालते हैं जिससे फर्क जरूर पड़ेगा'. जहीर ने आगे कहा कि, हमने आईपीएल में देखा है कि उमरान ने विकेट लिए हैं, यकीनन रन पड़ेंगे लेकिन आपके पास ऐसे एक्स फैक्टर होने चाहिए.'

Advertisement

रियान पराग बनना चाहते हैं 'धोनी', 'मैं नंबर-6 और नंबर-7 बैटिंग पोजिशन को अपना बनाना चाहता हूं..'

जहीर ने ये भी कहा कि हमने आईपीएल में देखा है कि कैसे उमरान ने तेज गेंद डालकर डेविड मिलर जैसे बल्लेबाजों को आउट करने में सफलता पाई थी. इस समय साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में हैं. मिलर हों या फिर क्लासेन सभी ने बेहतरीन खेल दिखाया है. मुझे लगता है कि उमरान के होने से उनके ऊपर भी दबाव आएगा.

Advertisement

बता दें कि आईपीएल 2022 में उमरान ने 14 मैच खेलकर 22 विकेट लिए थे. यही नहीं उन्होंने टूर्नामेंट में 157 KMPH की रफ्तार के साथ गेंद फेंककर कमाल किया था. अब आज यानि तीसरे टी-20 में भारत की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा. आज यदि भारतीय टीम मैच हारती है तो सीरीज भी हार जाएगी.

Advertisement

जेम्स एंडरसन ने बल्ले से मचाई खलबली, चतुराई दिखाकर लगाया रिवर्स स्वीप और कूट डाला चौका, गेंदबाज के उड़े होश- Video

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Delhi Election: क्या दिल्ली में BJP के पास Kejriwal के मुकाबले लायक चेहरा नहीं? NDTV Election Cafe
Topics mentioned in this article