Yuvraj Singh की दिलेरी, 'टाइगर' से किया आमने-सामने मुकाबला, जानें कौन जीता- Video

भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने दुबई के 'फेम पार्क' में जानवरों के साथ मस्ती करते हुए एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपना साहसिक रूप भी दिखाया है

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Yuvraj Singh की दिलेरी, टाइगर से ऐसे लिया पंगा

भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने दुबई के 'फेम पार्क' में जानवरों के साथ मस्ती करते हुए एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपना साहसिक रूप भी दिखाया है. दरअसल उनके द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में वो टाइगर के साथ रस्साकशी का खेल खेलते दिख रहे हैं. युवराज के इस अंदाज को देखकर हर कोई दंग रह गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवी अपने कुछ साथियों के साथ टाइगर के साथ रस्साकशी का खेल खेल रहे हैं. इसमें एक छोड़ से युवी रस्सी को पकड़े हुए हैं तो वहीं शीशे के उस पार टाइगर अपने मुंह में रस्सी को दबाए हुए हैं. दोनों के बीच काफी देर मुकाबला होता है लेकिन आखिर में महाबली टाइगर से युवी हार जाते हैं और अपनी ओर से पकड़ी हुई रस्सी को छोड़ देते हैं. इसके अलावा युवी दुबई के फेम पार्क में एक टाइगर को खुद से खाना भी खिलाते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'चलो कोई तो चीज मिली जो युवराज सिंह नहीं कर पाए.'

भारतीय क्रिकेट में छाने को तैयार ये युवा सितारे, इन खिलाड़ियों से सज सकती है भविष्य की टीम इंडिया

अपने द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो को लेकर युवराज सिंह ने लिखा है. 'फ़ेम पार्क एक सुरक्षित आश्रय स्थल है जहाँ सभी जानवरों की देखभाल की जाती है और उन्हें सुरक्षित वातावरण में रखा जाता है, वे एक संरक्षित स्थान पर हैं और कार्यवाहक बहुत अच्छी तरह से प्रशिक्षित हैं और उनकी सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए सुसज्जित हैं. इस वीडियो को बनाने के दौरान किसी भी जानवर को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है.'

 ये भी पढ़ें 
ये 3 पेसर पड़ रहे शमी और भुवनेश्वर पर भारी, लेकिन एक को भी टी20 वर्ल्ड कप के रिजर्व में भी जगह नहीं
IPL 2021 में शानदार खेल दिखाने के कारण इन खिलाड़ियों का लगेगा 'जैकपॉट', T20 WC में मिल सकता है मौका
स्मृति मंधाना ने जमाया शतक तो साथी खिलाड़ी ने कहा, 'ओ हसीना जुल्फों वाली', मंधाना ने ऐसे किया रिएक्ट

बता दें कि भारत के दिग्गज क्रिकेटर रहे युवराज सिंह ने भारत के लिए कई ऐतिहासिक कारनामें किए हैं. 2007 के पहले टी-20 वर्ल्ड कप में युवी के द्वारा 6 गेंद पर 6 छक्के जमाने वाले कारनामें को कौन भूल सकता है. एक बार फिर टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है. इस बार यह टूर्नामेंट यूएई में होना है. बता दें कि 17 अक्टूबर से क्रिकेट के इस महाकुंभ का आगाज हो जाएगा.

Advertisement

VIDEO: रविचंद्रन अश्विन-इयोन मॉर्गन विवाद : क्या अश्विन सचमुच अक्खड़ हैं?

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार का समीकरण बदलेंगे Asaduddin Owaisi ? | Top News | Tejawashi Yadav
Topics mentioned in this article