युवराज सिंह ने बताया, क्यों नहीं बन पाए टीम इंडिया के कप्तान, BCCI के कुछ अधिकारी..'

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भारतीय टीम का कप्तान न बन पाने के पीछे की कहानी का खुलासा किया है. Sports18 में संजय मांजरेकर के साथ इंटरव्यू के दौरान युवी ने भारतीय टीम का कप्तान न बन पाने पर बात की और कहा कि वो 2007 में टीम का कप्तान बनने वाले थे लेकिन कुछ बीसीसीआई अधिकारी उन्हें कप्तान के रूप में नहीं देखना चाहते थे

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
युवराज ने बताया क्यों वो कभी भारत के रेगुलकर कप्तान नहीं बन पाए

भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भारतीय टीम का कप्तान न बन पाने के पीछे की कहानी का खुलासा किया है. Sports18 में संजय मांजरेकर के साथ इंटरव्यू के दौरान युवी ने भारतीय टीम का कप्तान न बन पाने पर बात की और कहा कि वो 2007 में टीम का कप्तान बनने वाले थे लेकिन कुछ बीसीसीआई अधिकारी उन्हें कप्तान के रूप में नहीं देखना चाहते थे, जिसके कारण मुझे लगता है कि मैं कप्तान नहीं बन सका, हालांकि इन बातों में कितनी सच्चाई है इसके बारे में मैं नहीं जानता लेकिन मैंने जो सुना है यह वही है. बता दें कि 2007 मं वर्ल्ड  कप में हार के बाद राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ दी थी. जिसके बाद धोनी (MS Dhoni) को टीम का कप्तान बनाया गया था. 

Chris Gayle ने ऐसा खुलासा कर चौंकाया, 'मेरे साथ IPL में अच्छा व्यवहार नहीं किया गया, मैं निराश था..'

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने उस दौर को लेकर बात की और कहा कि, मैं टीम का कप्तान बनने वाला था, उस समय मैं वनडे टीम का उपकप्तान भी था लेकिन अचानक से उन्हें बाद में उपकप्तानी पद से हटा दिया गया  सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि उन्होंने कोच ग्रेग चैपल के तहत भारतीय क्रिकेट में एक उथल-पुथल भरे दौर में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का पक्ष लिया था, बीसीसीआई के कुछ अधिकारी शायद नहीं चाहते थे कि वो भारत का कप्तान बने.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ी चैपल 2005 से 2007 तक भारत के कोच थे, उस दौरान उनका विवाद सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के साथ हुआ था. बाद में, अपनी बायोपिक 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' में सचिन ने कहा: 'विश्व कप से ठीक एक महीने पहले, उन्होंने बल्लेबाजी क्रम में भारी बदलाव किए, जिससे टीम में सभी प्रभावित किया, चैपल के फैसलों से खेमे में बेचैनी पैदा हो गई थी'. युवी ने ने कहा कि इस घटना में उनके रुख के कारण वह कभी भी भारतीय क्रिकेट टीम का पूर्णकालिक कप्तान नहीं बन पाएIPL बीच में ही छोड़ शिमरॉन हेटमायर लौटे अपने देश, राजस्थान रॉयल्स ने किया कंफर्म

युवराज सिंह ने इंटरव्यू में कहा, 'मुझे कप्तान बनना था, फिर ग्रेग चैपल की घटना घटी.  उस समय का माहौल चैपल या सचिन में बंट गया था, मैं शायद एकमात्र खिलाड़ी था जिसने सचिन का समर्थन किया होगा. बीसीसीआई के कुछ अधिकारियों को यह पसंद नहीं आया. मैंने उस समय सुना था कि किसी को भी कप्तान बना दिया जाए लेकिन युवराज को नहीं.  मुझे यकीन नहीं है कि यह कितना सच है. अचानक उप-कप्तानी से मुझे हटा दिया गया, सहवाग टीम में नहीं थे फिर माही को कप्तान बना दिया गया.'

युवी ने कहा, 'वीरू सीनियर थे लेकिन इंग्लैंड दौरे पर नहीं थे, मैं वनडे टीम का उप-कप्तान था जबकि राहुल कप्तान थे. इसलिए मुझे कप्तान बनना था. जाहिर है, यह एक ऐसा फैसला था जो मेरे खिलाफ गया लेकिन मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है, आज भी अगर ऐसा ही होता है तो भी मैं अपनी टीम का साथ दूंगा.'

Advertisement

इंग्लिश गेंदबाज ने 'रॉकेट यॉर्कर' से बल्लेबाज को क्रीज पर बैठाकर किया आउट, लंगड़ाते हुए लौटा पवेलियन- Video

बाद में माही ने कप्तान के तौर पर खुद को साबित किया, 'धोनी कप्तान के तौर पर काफी सफल रहे और यह अच्छा फैसला रहा, मैं बाद में काफी चोटिल होने लगा था. अगर मुझे कप्तान बनाया गया होता तो भी मुझे टीम से बाहर जाना होता. सब कुछ अच्छे के लिए होता है, मुझे वास्तव में भारत की कप्तानी न करने का अफसोस नहीं है. यह एक बहुत बड़ा सम्मान होता, लेकिन मैं हमेशा अपने टीम के खिलाड़ियों के लिए खड़ा रहूंगा."

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-US Trade Deal: 'भारत-अमेरिका ट्रेड डील से भारत बनेगा Global Manufacturing Hub' - Arvind Virmani