यासिर शाह पर FIR होने के बाद गुस्साए PCB चीफ रमीज राजा, 'पाकिस्तान क्रिकेट को बदनाम किया'

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा (Rameez Raja) ने बुधवार को स्वीकार किया कि लेग स्पिनर यासिर शाह (Yasir Shah) पर कथित तौर पर यौन उत्पीड़न के आरोपी की मदद का आरोप लगना खेल के लिए ‘अच्छा नहीं’ है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
यासिर शाह पर भड़के रमीज राजा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पाकिस्तानी स्पिनर पर भड़के रमीज राजा
  • खत्म हो सकता है करियर
  • यासिर शाह पर FIR दर्ज
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा (Rameez Raja) ने बुधवार को स्वीकार किया कि लेग स्पिनर यासिर शाह (Yasir Shah) पर कथित तौर पर यौन उत्पीड़न के आरोपी की मदद का आरोप लगना खेल के लिए ‘अच्छा नहीं' है क्योंकि खिलाड़ियों को नियमित तौर पर ‘खेल के दूत के रूप में' उनकी भूमिका के बारे में बताया जाता है. दो दिन पहले इस्लामाबाद के शालीमार पुलिस स्टेशन में एक युगल ने प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई जिसमें यासिर शाह का भी नाम है. युगल ने आरोप लगाया है कि इस क्रिकेटर ने अपने मित्र की मदद की जबकि उसे पता था कि उसने उनकी 14 साल की भतीजी से बलात्कार किया है और उसका वीडियो बनाया है.

IND vs SA: साउथ अफ्रीका में दीपक चाहर ने भारतीय बल्लेबाजों का किया बुरा हाल, बोले- 'लाल गेंद मजेदार'- Video

रमीज ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘इसमें कोई सोचने वाली बात नहीं है कि यासिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है और हम इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षित और शिक्षित करते हैं कि उनकी भूमिका खेल के दूत की है और उन्हें पता होना चाहिए कि उन्हें किसके साथ और कब कैसा व्यवहार करना चाहिए.'' एफआईआर में कहा गया है कि जब पति-पत्नी मदद के लिए यासिर के पास गए तो उसने हंसकर उन्हें भगा दिया, पूरी घटना का मजाक बनाया, उन्हें और उनकी भतीजी को जान से मारने की धमकी दी. साथ ही कहा कि वह अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके उन्हें अदालत में घसीटेगा. यासिर और उसके दोस्त से संपर्क नहीं हो पा रहा है और इस मामले में पुलिस अब भी उनकी तलाश कर रही है.

Advertisement

राशिद खान ने पिच पर नचाई गेंद, बल्लेबाज के उड़े होश, अंपायर के फैसले को देखे बिना भागा पवेलियन- Video

Advertisement

पीसीबी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि इस मामले का सच क्या है लेकिन यह तथ्य है कि इस तरह की सुर्खियां पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छी नहीं है और विशेषकर उस समय जब पाकिस्तान क्रिकेट में अब अच्छे समय की वापसी हो रही है.'' रमीज ने कहा कि यासिर सहित सभी अनुबंधित खिलाड़ियों को नियमित तौर पर खेल के दूत के रूप में उनकी जिम्मेदारियां याद दिलाई जाती हैं और साथ ही उन्हें बताया जाता है कि सार्वजनिक तौर पर उन्हें कैसा बर्ताव करना है. पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट और 25 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले यासिर अंगुली में चोट के कारण हाल में बांग्लादेश दौरे पर नहीं गए थे.

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Private School या 'लूट' का धंधा? Fees के नाम पर आपकी जेब पर डाका! | Kachehri With Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article