बिहार विधानसभा चुनाव में करीब 22 बाहुबली या उनके परिवार के सदस्य विभिन्न पार्टियों से चुनावी मैदान में हैं. मोकामा सीट से जेडीयू के अनंत सिंह और आरजेडी की वीणा देवी बाहुबली परिवारों के प्रमुख प्रत्याशी हैं. रघुनाथपुर से मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब और नबीनगर से आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद मैदान में हैं.