- यशस्वी जायसवाल ने दिल्ली टेस्ट मैच के दूसरे दिन 175 रन बनाकर रन आउट हो गए, जिससे उनका दोहरा शतक नहीं बन पाया
- यशस्वी ने टेस्ट में 23 साल की उम्र में सबसे तेज सात शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है, जो पहले ग्रीम स्मिथ का था
- स्मिथ ने 23 साल की उम्र तक 50 पारियों में सात शतक बनाए थे, जबकि यशस्वी ने 48 पारियों में यह मुकाम हासिल किया
Yashasvi Jaiswal World record in Test : दिल्ली टेस्ट मैच के दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और 175 रन बनाकर रन आउट हो गए. जायसवाल के पास तीसरा दोहरा शतक जमाने का मौका था लेकिन कप्तान शुभमन गिल के साथ रन लेने की गलतफहमी में रन आउट हो गए. जायसवाल 175 पर आउट हुए. भले ही जायसवाल दोहरा शतक जमाने से चूक गए लेकिन उन्होंने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. जायसवाल का टेस्ट में यह 7वां शतक है. भारत के युवा स्टार टेस्ट में 23 साल की उम्र में बतौर ओपनर सबसे तेज 7 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ग्रीम स्मिथ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
ग्रीम स्मिथ ने 23 साल की उम्र तक टेस्ट में बतौर ओपनर 7 शतक लगाए थे लेकिन इसके लिए उन्होंने 50 पारी खेली थी. वहीं, जायसवाल ने केवल 48वीं पारी में इस खास मुकाम को हासिल कर लिया है. बता दें कि जायसवाल ने 258 गेंद पर 175 रन की पारी खेली, अपनी पारी में यशस्वी ने 22 चौके लगाए. बता दें कि जायसवाल अपने टेस्ट करियर में दो बार रन आउट हुए हैं. इससे पहले 2024 में मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 रन बनाकर रन आउट हुए थे.
23 साल की उम्र में भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक:
सचिन तेंदुलकर- 11.
यशस्वी जयसवाल- 7
रवि शास्त्री - 5.
दिलीप वेंगसरकर - 5
दुर्भाग्यपूर्ण रहे जायसवाल
भारत की पारी के 92वें ओवर की दूसरी गेंद पर जायसवाल रन आउट हो गए. दरअसल, गेंदबाज सील्स ने ऑफ स्टंप के हल्का बाहर शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद फेंकी जिसपर जायसवाल ने मिडऑफ की ओर खेला और रन के लिए भागे, लेकिन गिल ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. लेकिन तब तक जायसवाल अपने क्रीज से काफी दूर निकल गए थे. जायसवाल आधे क्रीज से वापस लौटे लेकिन समय रहते अपने क्रीज के अंदर नहीं पहुंच पाए.
गिल और जायससवाल के बीच रन लेने की गलतफहमी हुई और जायसवाल दोहरे शतक से चूक गए. गिल काफ़ी निराश नज़र आए और जायसवाल को शायद यह कह रहे थे कि रन की कोई ज़रूरत नहीं थी, जायसवाल शॉट खेलते ही दौड़ पड़े थे. दोनों के बीच कुछ देर बात भी हुई लेकिन आखिर में जायसवाल निराशा भाव से पवेलियन की ओर लौटे.
जायसवाल ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड
जायसवाल 48 टेस्ट पारियों के बाद भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया है.
48 पारियों के बाद भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन
2553: गौतम गंभीर
2512: वीरेंद्र सहवाग
2420: यशस्वी जयसवाल
2395: राहुल द्रविड़
2321: सचिन तेंदुलकर
2256: सुनील गावस्कर
यशस्वी जयसवाल का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर
214* Vs इंग्लैंड
209 Vs इंग्लैंड
175 Vs वेस्टइंडीज
171 Vs वेस्टइंडीज
161 Vs ऑस्ट्रेलिया