Yashasvi Jaiswal flop in IPL 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का चयन हो चुका है. आगामी टूर्नामेंट के लिए चयनकर्ताओं ने केएल राहुल और शुभमन गिल के ऊपर युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को वरीयता दिया है. हालांकि, जारी आईपीएल टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन देख हर कोई सोचने पर मजबूर हो जा रहा है. मौजूदा सीजन में उन्होंने अपनी टीम के लिए 13 मुकाबलों में शिरकत की है. इस बीच उनके बल्ले से 348 रन निकले हैं. इसमें से सनराइजर्स हैदराबाद (67) के खिलाफ खेली गई उनकी अर्धशतकीय पारी और मुंबई इंडियंस (104*) के खिलाफ खेली शतकीय पारी को हटा दें तो वह हमेशा विपक्षी टीमों के खिलाफ रन के लिए जूझते हुए ही नजर आए हैं.
टूर्नामेंट के 65वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत पंजाब किंग्स के साथ चली रही है. आरआर की टीम को बटलर की गैरमौजूदगी में युवा जायसवाल से काफी उम्मीदें थी, लेकिन इस मैच में भी वह सस्ते में पवेलियन चलते बने हैं. पंजाब के खिलाफ पारी का आगाज करते हुए वह 4 गेंदों का सामना करने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से 100.00 की स्ट्राइक रेट से महज 4 रन निकले. जायसवाल को विपक्षी टीम के कप्तान सैम कुर्रन ने बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यशस्वी जायसवाल से काफी उम्मीदें हैं. हालांकि, उनका लगातार फ्लॉप प्रदर्शन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के लिए चिंता की सबब बनती जा रही है. टीम मैनेजमेंट ही नहीं भारतीय फैंस भी जायसवाल के फ्लॉप प्रदर्शन से काफी आहत हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से हो रहा है. यहां टीम इंडिया का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड क्रिकेट टीम के साथ है. उम्मीद है अहम मुकाबले से पूर्व जायसवाल अपनी पुरानी लय हासिल कर लेंगे और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाएंगे.
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज.
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.
यह भी पढ़ें- जिसके ऊपर था T20 World Cup जिताने का दारोमदार, वहीं हो गया चोटिल, IPL से भी बाहर