जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के बीच फैंस और दिग्गजों का ध्यान अगले महीने खेले जाने वाले WTC Final मुकाबले पर भी हो चला है. यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से ओवल में खेला जाएगा. जब जहां कंगारू टीम पहली बार WTC Final खेल रही है, तो भारत लगातार दूसरी बार फाइनल खेलेगा. भारत पहली बार 2021 में खेले गए पहले WTC Final में न्यूजीलैंड के हाथों हार गया था. मैच को लेकर अब लगभग हर दिन कोई न कोई खबर आ रही है. और ताजा खबर यह है कि इस मेगा फाइनल के लिए इनामी रकम का ऐलान कर दिया गया है. कुल मिलाकर सभी टीमों के बीच 3.8 मिलियन डॉलर (करीब 31 करोड़, 37 लाख और 98300 रुपये) की इनामी राशि वितरित की जाएगी.
WTC final जीतने वाली टीम को जहां चैंपियनशिप ट्रॉफी मिलेगी, तो वहीं उसे 1.6 मिलियन डॉलर (करीब 13 करोड़, 21 लाख और 27840 रुपये) भी बतौर इनामी रकम के रूप में मिलेंगे. उपविजेता टीम को अस्सी हजार डॉलर (करीब 6 करोड़, 60 लाख, 63920 रुपये) मिलेंगे. वहीं जब बात टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीम के लिए इनाम की आती है, तो इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. बता दें कि साल 2012 में भारत को हराकर खिताब जीतने वाली न्यूजीलैंड टीम को भी 1.6 मिलियन डॉलर की राशि दी गयी थी.
कुल मिलाकर 3.8 मिलियन डॉलर की राशि चैंपियनशिप में टीमों की रही रैंकिंग के आधार पर उन्हें वितरित की जाएगी. इनाम की रकन सभी नौ टीमों में वितरित होगी. इसके तहत दक्षिण अफ्रीका को तीसरे स्थान पर रहने के लिए 4,50,000 डॉलर (करीब 3 करोड़, 71 लाख, 61675 रुपये) 2021-23 की अवधि के लिए मिलेंगे, तो चौथे नंबर रहने वाली इंग्लिश टीम के हिस्से में 3,50,000 डॉलर (2 करोड़, 89 लाख, 2825 रुपये) की रकम आई है. इसके अलावा पांचवें नंबर पर रही श्रीलंका को दो लाख डॉलर (1 करोड़, 65 लाख, 13, 300 रुपये), जबकि नंबर-1 न्यूजीलैंड, नंबर-7 पाकिस्तान, नंबर आठ पर रही विंडजी और नंबर नौ बांग्लादेश सहित बाकी सभी को एक-एक लाख डॉलर (करीब 89 लाख, 56, 900) रुपये मिलेंगे.
--- ये भी पढ़ें ---
* GT के खिलाफ Qualifier 2 से पहले Cameron Green का बड़ा बयान, 'दुनिया में सबसे आसान...'
* Naveen Ul Haq के जश्न के अंदाज पर Sunil Gavaskar का बड़ा बयान, "इसे समझ नहीं पाया"
LSG vs MI IPL 2023 Eliminator: Lucknow Tournament से बाहर, Qualifier-2 में अब MI की भिड़ंत GT से